नफरत के सौदागरों को मोहब्बत के गुलाब पेश करें : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeHindi News Articles

नफरत के सौदागरों को मोहब्बत के गुलाब पेश करें : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस 8 फरवरी अजमेर राजस्थान उर्स सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्

ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस

8 फरवरी अजमेर राजस्थान

उर्स सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाहि अलैहि के मौके पर आल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड ने चिश्ती मंजिल झालरा दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया , प्रेस को बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ,बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हज़रत शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियां ,बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हज़रत सय्यदी मियां,अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन एवम बोर्ड के संयुक्त सचिव हाजी सय्यद सलमान चिश्ती ने संबोधित किया।

बोर्ड के अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने पूरी दुनिया के अकीदतमंदों को उर्स ख्वाजा गरीब नवाज़ की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि नफरतों के इस दौर में मोहब्बत का पैगाम आम करना ही दरअसल गरीब नवाज़ के मिशन पर काम करना है जहां नफरत की आग फैले वहां हम सब की साझा जिम्मेदारी है कि हम मोहब्बत के गुलाब लेकर पहुंच जाएं ,हजरत ने कहा जिस तरह का मामला कर्नाटक में एक स्कूल की बच्चियों के हिजाब पहनने को लेकर सामने आया वह हमारे खोखले होते हुए समाज का आइना है अभी वह बुरा दौर दुनिया से गया नहीं है जब औरते तो औरते हैं मर्द भी अपने चेहरे हिजाब में छुपाए फिर रहे हैं, दुनिया में चेहरा खोलने की आजादी नहीं मिल रही है ऐसे हंगामी दौर में बेफिजूल के विवाद गंदी सियासत की देन है इससे अधिक कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए इससे हमारे मुल्क की छवि विदेशों में खराब होती है। हजरत ने सभी से अपील करते हुए कहा कि नफरत को नकार दीजिए यही जिंदगी को सुकून से जीने का एक मात्र उपाय है ।

हजरत नय्यर मियां ने तमाम लोगों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि असली हिंदोस्तान जिसे देखना होगा वह ख्वाजा के आंगन में आ जाए यही भारत हमें दुनिया में अलग बनाता है लेकिन चंद जहरीले लोग यह मोहब्बत का माहौल खराब करना चाहते हैं जिन्हें मुल्क से हकीकत में मोहब्बत है उन्हें इस जुल्म के खिलाफ खड़ा होना ही होगा कहीं बहुत देर न हो जाये लिहाजा जहां से भी नफरत का शोर उठे उसे मोहब्बत की सदा से दबा दिया जाए।

हजरत सय्यदी मियां ने भी ख्वाजा की छठी शरीफ की लोगों को मुबारकबाद दी और लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि कई हिस्सों में चुनाव चल रहे हैं इसलिए यह नफरत के बोल और कारनामे चल रहे हैं आम लोगों को इसे समझना चाहिए और किसी के बहकावे में आए बिना यह सोचना चाहिए कि हम अपने घर के चारो तरफ आग लगाकर खुद भी गर्मी में झुलस जायेंगे लिहाजा मोहब्बत का इत्र महकाइए और मुल्क को मजबूत कीजिए ।

हाजी सय्यद सलमान चिश्ती ने लोगों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सूफियों की तालिमात से हम नफरत की घाटी को मोहब्बत के फूलों की वादी में तब्दील कर सकते हैं हमें अपने किरदार बेहतर करने की जरूरत है कि कोई हमसे चाह कर भी नफरत न कर सके और उसका सिर्फ एक तरीका है कि हम समाज के लिए फायदेमंद बन जाएं हर शख्स हमसे फायदा हासिल करे तो जिस चीज से हमें फायदा होता है हम उससे नफरत नहीं करते। बारगाहे ख्वाजा गरीब नवाज़ से यही संदेश हमेशा से जारी है कि मोहब्बत सबके लिए नफरत किसी से नहीं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0