यवतमाल (महाराष्ट्र) 29 अक्तुबर, 2022 ऑल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड युनिट यवतमाल और इमाम रब्बानी फाउंडेशन आर्णी के जानिब से ‘मुकाबला ए हुस्ने नात’
यवतमाल (महाराष्ट्र) 29 अक्तुबर, 2022
ऑल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड युनिट यवतमाल और इमाम रब्बानी फाउंडेशन आर्णी के जानिब से ‘मुकाबला ए हुस्ने नात’ प्रोग्राम आयोजित किया गया था। गुरुवार दि. 27 अक्टूबर को इलाके के बच्चों का ऑडिशन प्रोग्राम लिया गया। जिसमें 40 बच्चों का सिलेक्शन हुआ। बच्चों का फाइनल प्रोग्राम शुक्रवार दि. 28 अक्टूबर को हुआ, जिसमें चार अज़ीम हस्तियों को बतौर जज बुलाया गया था।
मौलाना अब्दुल वाजिद साहब अमरावती, मौलाना नौशाद साहब अमरावती, हाफिज मुजम्मिल रज़ा जाजीब साहब, शायरे इस्लाम सैयद मोईन अदीब अलीमी साहब इन चारों जजेस ने प्रोग्राम कामयाब करने के लिए बडी मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाई और 40 बच्चों में से तीन बच्चियों को पहला दूसरा और तीसरा इनाम घोषित किया।
इस प्रोग्राम में नाजिमे इजलास की जिम्मेदारी हाफिज फैजान रजा अमरावती ने बखूबी अंजाम दी। वहीं सदरे जलसा दारुल उलूम फैज़ाने मुजद्दीदे अलफे सानी व मदरसा तुल बनाते आयशा सिद्दीका के बानी व मोहतमिम हज़रत मौलाना नायाब हुसैन साहब नक्शबंदी रहे। ऑल इंडिया ऑल उलमा मशाईख बोर्ड के यवतमाल जिला अध्यक्ष सूफी रिजवान रजा खान और इमामे रब्बानी फाउंडेशन आर्णी के संस्थापक अध्यक्ष जनाब हसनैन सिद्दीकी ने पहला नंबर लानेवाली नातखां के लिए 3333 रुपए, दूसरा नंबर लानेवाले के लिए 2222 रूपए और तीसरा नंबरलाने वाले के लिए 1111 रुपए के इनाम और ट्रॉफी पेश की।
प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सुन्नी मुस्लिम एजुकेशन अकैडमी की जानीब से इस्लामी मालूमात किताब, सर्टिफिकेट जैसे इनामात पेश किए गए। इस जलसे में पांच कम उम्र बच्चे खूबसूरत नातखानों को
इमाम बुसेरी अवार्ड से नवाजा गया। इमाम बुसेरी अवार्ड मोहम्मद आकिब गुलाब खान, सैयद असीर अली शफकत अली, सैयद लियाकत अली एजाज अली, मोहम्मद उज़ैफ शेख मुमताज, जीशान निसार अहमद को मिला।
प्रोग्राम की आखिर में सूफी रिजवान रजा खान ने आए हुए तमाम उलमा ए किराम मौलाना मुजस्सम रजा, हाफिज जावेद रजा, मौलाना मुहसीन मौलाना मतीन दानिश रजा वह आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
#AIUMB #aiumb_mission #Sufism #Sufi_Islam #Islam #India 🇮🇳 #Muslims #WSF #world_sufi_forum #IndianMuslims #IslamicTeachings #naatshareef #naat2022 #NaatCompetition
COMMENTS