देश भर में उलमा मशाइख बोर्ड ने 73 वां गणतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।

HomeNewsHindi News Articles

देश भर में उलमा मशाइख बोर्ड ने 73 वां गणतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।

26 जनवरी, 2022 आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड ने देश भर के कई राज्यों में ७३वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। आल इंडिया उलमा व मशाइख

26 जनवरी, 2022

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड ने देश भर के कई राज्यों में ७३वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया।


आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड डीसा गुजरात के अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अली क़ादरी साहब की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड गंगानगर यूनिट के बैनर तले झंडा फहराया गया , मौलाना आफताब आलम अशरफी ने खिताब करते हुए कहा कि 1947 में वास्तविक आज़ादी के बाद, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया तब के बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है

इस अवसर पर पीर इमाम शाह, हज़रत सय्यद राशिद अशरफ अशरफी जीलानी, कारी शौकत अली, कारी रहमत अली, हाफिज गुलाम यासीन, मोहमम्द वसीम , हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी अशरफी, बरकत शाह बोदला ,फरीद खां, कश्मीर खां, मोहम्मद इस्लाम , मुराद अली, हाजी फलक शेर , ताज मोहम्मद इत्यादि मौजूद रहे व प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई ।


73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड 36 गढ़ यूनिट के तत्वावधान में राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में राष्ट्रीय ध्वज रायपुर नगर निगम के एल्डरमैन अफरोज़ अंजुम, नईम रज़ा की उपस्थिति में नेहरू नगर के वयोवृद्ध हाजी सैय्यद रज्जब अली अशरफ़ी ने फहराया।

इस अवसर पर मीर क़ादिर अली अशरफ़ी, अय्युब दानी अशरफ़ी, सलीम अशरफ़ी “चिश्ती”, साबू अशरफ़ी, रफ़ीक़ तालिब, राहेल अशरफ़ी, छोटे बाबा, प्यारे भाई, इत्यादि मौजूद रहे और अपने प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई ।

73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड 36 गढ़ यूनिट के तत्वावधान में राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में राष्ट्रीय ध्वज रायपुर नगर निगम के एल्डरमैन अफरोज़ अंजुम, नईम रज़ा की उपस्थिति में नेहरू नगर के वयोवृद्ध हाजी सैय्यद रज्जब अली अशरफ़ी ने फहराया।
इस अवसर पर मीर क़ादिर अली अशरफ़ी, अय्युब दानी अशरफ़ी, सलीम अशरफ़ी “चिश्ती”, साबू अशरफ़ी, रफ़ीक़ तालिब, राहेल अशरफ़ी, छोटे बाबा, प्यारे भाई, इत्यादि मौजूद रहे और अपने प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई।

आज आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट पीली बंगा के जिम्मेदारानो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अस्पताल में फल वितरित किए ।

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड बठिंडा शाखा ने बोर्ड पंजाब अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रमजान साहब की सरपरस्ती में झंडा फहराया।


ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड चंदौसी शाखा ने हाफ़िज़ अब्दुल मतीन अशरफ़ी साहब (चन्दौसी अध्यक्ष) की सरपरस्ती में झंडा फहराया।

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के ज़ैरे एहतमाम हाजी शैख़ आफताब (सेकेट्री) की कोहिनूर मार्केट रामगज़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा रोपण हुआ, राष्ट्रगान के बाद लोगों ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी जिसमें हाजी शेख शकील अहमद अशरफी जिलाध्यक्ष, मुहम्मद अज़ीम मीडिया प्रभारी, हाजी शेख आफताब सैकेट्री, मुमताज भाई खजांची, अज़हर फरीदी नायब सदर, कैफ (अनस) नगर, अध्यक्ष, राम सेवक गुप्ता, सैलेन्द्र जैन,पप्पू जैन, जैनुल आबदीन, अब्दुल हक अशरफी (जसवंतनगर), वाई के शफी (मुन्ना भाई), वहाज़ अली निहाल, फैजान मंसूरी, सलमान राईन नगर उपाध्यक्ष, हमीद फलैक्स तहसील भाई अंडे वाले
व तमाम मेम्बरान ने शिरकत की।

ऑल इण्डिया उलमा व मशईख बोर्ड फर्रुखाबाद शाखा ने अध्यक्ष जनाब वसीम अहमद साहब की सरपरस्ती में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर झंडा फहराया ।

73 वां गणतंत्रता दिवस दारुल उलूम अहले सुन्नत इस्लामिया हनफिया में आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड हनुमान गढ़ राजस्थान के ऑफिस में बड़े ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया।

प्रोग्राम का आग़ाज़ अपने रस्म के अनुसार तिलावते क़ुरआन पाक से किया फिर तलबा ने अल्लामा इक़बाल का तराना ए हिंदी सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तानां हमारा पढ़ा। और वतने अज़ीज़ का तिरंगा फहराया गया।
आल इंडिया उलमा व माशाईख बोर्ड राजस्थान यूनिट के सदर हज़रत अल्लामा मौलाना क़ारी अबुल फतह साहब क़िब्ला नईमी अशरफी बानी व मोहतमिम दारुल उलूम हाज़ा ने अपने मखसूस आ अन्दाज़ से सभा को सम्बोधित किया।

Covid के चलते हुकूमत की गाइड लाइन पर भी मुकम्मल अमल किया गया। दुआ के साथ प्रोग्राम ख़तम हुआ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0