इटावा: 01 फरवरी, 2022 (प्रेस रिलीज़) आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी क
इटावा: 01 फरवरी, 2022 (प्रेस रिलीज़)
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ल्ड सूफी फोरम एंव ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के निर्देशानुसार एवंम बोर्ड इटावा शाखा के जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद व बोर्ड इटावा टीम की सहमती से आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की नई शाखा जसवंतनगर का गठन किया गया। दरगाह भोलन शाह रहमतुल्लाहि अलैहि जसवंतनगर में इस बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नाज़िम खान नगर अध्यक्ष, नूर आलम नगर उपाध्यक्ष, नसीम सिद्दीकी सदस्य, निशाद खान नगर सचिव व अब्दुल हक को जसवंतनगर मीडिया प्रभारी बनाये गये।
इस बैठक में हाजी शेख शकील अहमद जिलाध्यक्ष, मोहम्मद अज़ीम (मुअज़्जम) जिला मीडिया प्रभारी, मुमताज़ अहमद खजांची,शेख आफताब भाई सेकेट्री, हाफ़िज़ फैज़ान चिश्ती उपाध्यक्ष, चांद भाई फर्नीचर वाले, शाहफेज़ भाई कानपुर ने बोर्ड की नई शाखा के सदस्यों का पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही सर्टिफिकेट देकर नवाज़ा गया।
मोहम्मद अज़ीम मीडिया प्रभारी इटावा
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा
COMMENTS