आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड राय बरेली शाखा की जानिब से जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म व जश्ने गौसे आज़म कांफ्रेंस कामयाबी के साथ संपन्न।

HomeUncategorized

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड राय बरेली शाखा की जानिब से जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म व जश्ने गौसे आज़म कांफ्रेंस कामयाबी के साथ संपन्न।

25 November, 2021 रायबरेली कांफ्रेंस के कामयाब आयोजन के लिए बोर्ड राय बरेली शाखा के अध्यक्ष हाफ़िज़ मोहम्मद मुबीन अशरफी साहब व टीम की बोर्ड के राष्ट्

25 November, 2021 रायबरेली

कांफ्रेंस के कामयाब आयोजन के लिए बोर्ड राय बरेली शाखा के अध्यक्ष हाफ़िज़ मोहम्मद मुबीन अशरफी साहब व टीम की बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने सराहने की।

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड रायबरेली शाखा की जानिब से जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्ल्म व जश्ने ग़ौसुल वरा कांफ्रेंस बड़े ही शान व शौकत के साथ मनाया गया।

हज़रत ने कांफ्रेंस में ख़िताब फरमाते हुए फ़रमाया कि आज नारों की काम और अमल की ज़्यादा ज़रूरत है, अपने दिल में बुग्ज़, कीना, हसद को निकालकर मोहब्बत करने की ज़रूरत है, महबूबे सुब्हानी गौसे आज़म हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाहि अलैहि ने मोहब्बत का पैगाम दिया है जिसे हमें अमल करते हुए आगे बढ़ाना है।

बोर्ड की और से लंगर तक़सीम किया गया, कांफ्रेंस की सजावट आकर्षण का केंद्र रही। घोसी समाज की और से आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ का शानदार स्वागत किया गया।


हज़रत मौलाना सय्यद मेराज अशरफ जायसी ने प्रोग्राम की सदारत की और मौलाना नासिर हुसैन अशरफी ने संचालन किया, कांफ्रेंस की शुरुआत कलमे रब्बानी से कारी रेहमत अली ने की। मौलाना शमीम अहमद , हाफ़िज़ समीर अहमद व सय्यद जमाल अशरफ और कामिल रायबरेली ने नातिया कलम व मन्क़बत के अशआर पेश किये।
हज़रत के अलावा मौलाना सय्यद मोहम्मद अहमद जायसी, मौलाना मुफ़्ती मंज़ूर अहमद मिस्बाही और हज़रत मौलाना सय्यद मेराज अशरफ ने ख़िताब फ़रमाया। बोर्ड राय बरेली शाखा के अध्यक्ष हाफ़िज़ मोहम्मद मुबीन अशरफी, मौलाना राहत हुसैन , मुफ़्ती कमालुद्दीन , कारी मेराज , कारी जलील , हाफ़िज़ नसीम , फ़ीरोज़ नूरी , हाजी उस्मान , मुन्ना घोसी , मुश्ताक़ घोसी मोहम्मद अनीस , मोहम्मद असलम, मोहम्मद नईम आदि मौजूद रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0