नफरतों की आग को सरहद नहीं थाम सकती तो मोहब्बत के सैलाब को भी नहीं : सय्यद मोहम्मद अशरफ

HomeNewsHindi News Articles

नफरतों की आग को सरहद नहीं थाम सकती तो मोहब्बत के सैलाब को भी नहीं : सय्यद मोहम्मद अशरफ

17 अक्तूबर, 2022, सोमवार (नई दिल्ली) ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ क

17 अक्तूबर, 2022, सोमवार (नई दिल्ली)


ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने पंजाब में एक कार्यक्रम के दौरान हुए एक हादसे पर बात करते हुए साफ कहा कि हमारा मिशन मोहब्बत है हमारा नारा गरीब नवाज़ का नारा है “मोहब्बत सबके लिए,नफरत किसी से नहीं” लेकिन मुल्क की फिज़ा में ज़हर घोलने वालों से हमारा कोई ताल्लुक नहीं, हम किसी इंसान से नफरत नहीं करते बल्कि उसकी बुराइयों से हमारी जंग है ताकि उसे बेहतर इंसान बनाया जा सके और हम अपना काम अंजाम दे रहे हैं, नफरत की आग को सरहद नहीं थाम सकती तो हमारा जवाब है कि मोहब्बत के सैलाब को भी नहीं थामा जा सकता।
उन्होंने कहा कि हमारा इस पूरे मामले पर सीधा जवाब है कि हम मोहब्बतों के फूल लेकर पूरे मुल्क में घूम रहे हैं सबको गले लगाना हमारा मिशन है अब इस मिशन से जिसे परेशानी होगी यक़ीनन उसका मोहब्बत में यक़ीन नहीं है और जिसका मोहब्बत में यक़ीन न हो उसके बारे में फैसला करना आसान है, यह वक़्त यक़ीनन सख्त है मुल्क को कट्टर सोच से चाहे वह कहीं भी किसी भी धर्म में हो उससे खतरा है क्योंकि आग किसी भी रूप में खतरनाक होती है उसपर पानी डालना ज़रूरी होता है वरना नुक़सान बड़ा होता है।
सरहद पार से हमेशा देश को नुक़सान पहुंचाने की साज़िश होती रहती है यह कोई नई बात नहीं है इसपर सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहना चाहिए और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए क्योंकि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, हम सब की सांझा ज़िम्मेदारी है अपने प्यारे मुल्क को हर तरह की परेशानी से बचा कर रखने की इसके लिए सभी अमन पसंद लोगों की एक साथ आकर एकजुटता से काम करना चाहिए ,सूफियों का संदेश प्रेम है और उसकी मशाल लेकर हम हर जगह घूम रहे हैं लिहाज़ा नफरत के सौदागरों को ज़रूर इससे परेशानी होनी है लेकिन इससे हम अपना काम छोड़ दें अगर किसी का ऐसा मंसूबा है तो उसे गलतफहमी हुई है, नफरत को किसी भी क़ीमत पर फैलने से रोकने का संकल्प हम नहीं छोड़ सकते बस देश की ज़िम्मेदार सुरक्षा एजेंसियों को अधिक सावधानी से काम लेते हुए कार्य करना चाहिए ताकि मुल्क सुरक्षित रहे।

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड दिल्ली

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0