हाजी ख़ुदाबख़्श अशरफी ने बेटियों की शिक्षा के लिए 100/45 का प्लाट ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी को भेंट किया।

HomeNewsHindi News Articles

हाजी ख़ुदाबख़्श अशरफी ने बेटियों की शिक्षा के लिए 100/45 का प्लाट ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी को भेंट किया।

15 अक्तूबर, 2022 ( हनुमानगढ़) निकट गांव किकरवाली में शनिवार को आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व

15 अक्तूबर, 2022 ( हनुमानगढ़)
निकट गांव किकरवाली में शनिवार को आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहमद अशरफ किछोछवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहमद अशरफ किछोछवी से प्रेरित होकर हाजी खुदा बख़्श ने बेटियों को शिक्षित करने के लिए गांव के ठेठ बीच 100/45 का प्लाट बच्चियों के मदरसे (स्कूल) के लिए ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी को भेंट किया ।
बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहमद अशरफ किछोछवी ने हाजी ख़ुदाबख़्श अशरफी की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इन्होंने अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म की दी गई शिक्षा पर चलते हुए बेटियों को समाज में उचित दर्जा देते हुए बेटियों को शिक्षित करने का आह्वान किया। ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष क़ारी अबुल फतह ने बताया कि उक्त मदरसे में भारत की बेटियों को हर भाषा में शिक्षित करने, समाज के अंदर तालीम को बढ़ावा देने और सूफी विचारधारा “मोहब्बत सबसे नफरत किसी से नहीं” को बढ़ावा देते हुए सभी धर्मों का आदर सम्मान करने और आपसी भाईचारा क़ायम रखने की सीख दी जाएगी।
इस सिलसिले में बोर्ड के कोषाध्यक्ष एंव अकाउंटेंट मोहम्मद अशरफ, बोर्ड कीकरवाली अध्यक्ष हाजी याक़ूब, क़ारी शफ़ीक़, शौकत अली, अकबर अली, जनाब अली, साबरा अली और बोर्ड हनुमानगढ़ यूथ विंग अध्यक्ष मोहम्मद वसी अशरफ ने बड़ी मेहनत की।
 
उक्त बैठक में बोर्ड राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष क़ारी अबुल फतेह साहब, बोर्ड राजस्थान प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष बरकत शाह बोदला, क़ारी रफीक मोहमद, नियामत अली, सरवर शाह बोदला, शौकत गुजर लम्बडदार, क़ारी शफीक, नाज़िम शाह जामा मस्जिद, याक़ूब अली अशरफी, रोशन भाटी, मोहम्मद सलाम मिस्त्री, राज अशरफी, मोनू अशरफी व आदि मौजूद रहे।
 
#ProphetMuhammad4All #syedmohammadashraf #Sufi_Islam #sufism #AIUMB #rajasthan #Kikarwali #land #girleducation #muslim #muslimgirls #muslimwomen #Muslims #IndianMuslims #islamicteachings

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0