5 जून 2024 बुधवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी
5 जून 2024 बुधवार नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने आगामी चुनाव में नतीजों के बाद भारत की आवाम को बधाई देते हुए कहा कि यह नतीजे भारत के ताकतवर लोकतंत्र की जीत हैं ।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जिस ख़ूबसूरती के साथ बिना किसी हिंसा के इतना बड़ा चुनाव संपन्न हुआ यह भी भारत की जीत है वहीं नफ़रत को जिस तरह से देश की जनता ने नकारा वह नफ़रत के पुजारियों को सीधा संदेश है कि यह मुहब्बत की सरज़मीं है यहाँ नफ़रत की आँधी लंबी नहीं चल सकती कुछ गर्म हवा के थपेड़े तो आ सकते हैं लेकिन मुहब्बत की बारिश उसकी तपिश को ख़ुशगवार मौसम में बदल देगी ।
हज़रत ने कहा कि सरकार कोई भी बनाये यह अधिक बड़ा विषय नहीं है लेकिन जो बड़ी बात है वह यह है कि देश की जनता ने जो जनादेश दिया है उसने साफ़ किया है कि बँटवारे की कोई बात भारत के लोगों को मंज़ूर नहीं वहीं भारत के संविधान में कोई बदलाव भी भारत बर्दाश्त नहीं करेगा ।
हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली सरकार देश के चहुँमुखी विकास के एजेंडे पर काम करते हुए फ़िज़ूल के मुद्दे से बचेगी क्योंकि जनादेश स्पष्ट है कि देश को किसी भटकाने वाले मुद्दे की ज़रूरत नहीं है देश की एक माँग है युवाओं को रोज़गार महंगाई में कमी और शांति उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने एकजुट होकर यह फ़ैसला दिया है कि देश किसी को मनमानी का अधिकार नहीं देता और किसी प्रकार से ऐसे विचार के साथ नहीं खड़ा होता जो भारत के लोकतन्त्र को तानाशाही में परिवर्तित कर सके ।
मज़हब ,ज़ात पात और क्षेत्रीयता को दरकिनार कर लोगों ने अपना फ़ैसला सुना दिया है कि हमें भारत को जिताना है और उसे आगे बढ़ाना है आने वाली नई सरकार को शुभकामनाएँ चाहे वह कोई भी गठबंधन बनाए लेकिन भारत जीत चुका है ।
#Election2024 #election #LokSabhaElection2024 #ElectionResults #ElectionResults2024 #NDA #NDAalliance #india #INDIAlliance
COMMENTS