आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा ने या रसूल या रसूल और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला

HomeRelief Work

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा ने या रसूल या रसूल और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला

श्रीगंगानगर (9/10/ 2022) आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा के बैनर तले श्रीगंगानगर शहर में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वस

श्रीगंगानगर (9/10/ 2022)

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा के बैनर तले श्रीगंगानगर शहर में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मौके पर जुलूस निकाला गया जिसमें मुस्लिम समाज के हज़ारों की तादाद में आशिक़ाने रसूल शामिल हुए। जुलूस पटाखा फैक्ट्री मदीना मस्जिद से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से से शांति के साथ मुख्य बाज़ार पहुंचा जहां सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और हिन्दु-मुस्लिम सिख भाईचारे की मिसाल इस जुलूस में जगह जगह देखने को मिली।

जुलूस के दौरान पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल, हिन्दुस्तान जिंदाबाद व सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के नारों से शहर गूंज उठा। आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशरफ-ए-मिल्लत हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी जीलानी के मार्गदर्शन पर ज़िला इमाम मौलाना आफताब आलम अशरफी की क़यादत में यह जुलुस निकला। बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन, मिडिया प्रभारी अहमद क़ाज़ी अशरफी, सहमिडिया प्रभारी जुनैद खान, हाफ़िज़ इमरान अशरफी, शमशाद अशरफी, इमरान खान, क़ारी रहमत अली, गुलाम यासीन व बोर्ड के सदस्यों ने जुलूस को कामयाब बनाने में सहयोग दिया ।

इस अवसर पर नूरे खां,मौलाना रेहान रज़ा, मौलाना अलताफ हुसैन, हाफ़िज़ इरशाद , क़ासिम अली, सलीम अली चौपदार, ख़ान मोहम्मद व हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड श्रीगंगानगर शाखा ने ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा क़ानून व्यवस्था बनाए रखने पर आभार व्यक्त किया।

#ProphetMuhammad4All #syedmohammadashraf #world_sufi_forum #AIUMB_MISSION #Sufi_Islam #sufism #india #IndianMuslims #islam #meeladunnabi #Meelad #peace #peaceday2022 #Rabi_ul_Awwal

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0