मस्जिद ग़रीब नवाज़ के संस्थापक हाजी सय्यद इफ्तेखार हुसैन के हाथों हुआ पौधरोपण 13 जून महाराजगंज, आल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड की महाराजगंज शाखा द्वारा कोर
मस्जिद ग़रीब नवाज़ के संस्थापक हाजी सय्यद इफ्तेखार हुसैन के हाथों हुआ पौधरोपण
13 जून महाराजगंज,
आल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड की महाराजगंज शाखा द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के बीच में एक अनूठा अभियान शुरू किया गया है , पौधारोपण अभियान जिसके अन्तर्गत लगातार अलग अलग जगहों पर पेड़ लगाये जाने हैं,इस बात की जानकारी आल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड महाराजगंज शाखा के प्रवक्ता मास्टर शमीम अशरफी ने दी।
मस्जिद ग़रीब नवाज़ के संस्थापक एवं व्यस्थापक हाजी सय्यद इफ्तेखार हुसैन साहब ने
बताया कि पेड़ लगाना सुन्नत है कोरोना की वजह से जिस तरह लोगों ने देखा कि प्रकृति ने खुद को दुबारा से रिचार्ज किया लिहाज़ा अब हम सब की बड़ी ज़िम्मेदारी है कि इसे अब दूषित न करें ,खूब पेड़ लगाए ताकि आने वाले समय में पूरी पृथ्वी पहले ही की भांति हरी भरी नजर आए उन्होंने बताया कि बोर्ड का यह राष्ट्रव्यापी अभियान कई वर्षों से चल रहा है और बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के आह्वाहन पर मुसलमानों के सभी त्योहारों पर यह कार्य किया जाता रहा है ,और जहां मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह बोर्ड द्वारा किया जा रहा है भूखों को खाना खिलाया जा रहा है वहीं आने वाली नस्लों को साफ हवा मिले इसके लिए भी प्रयास तेज हैं।
और इसी अभियान के अन्तर्गत मस्जिद ग़रीब नवाज़ के संस्थापक एवं ओलमा मशाइख़ बोर्ड महराजगंज के सरपरस्त हाजी सय्यद इफ़्तेख़ार हुसैन ने मस्जिद कम्पस में पौधे लगाए।और लोगों से भी एक व्यक्ति एक पौधा अभियान में जुड़ने की अपील की।
इस मौके पर मौलाना क़मर आलम अलीमी साहब, डॉक्टर नेहाल अशरफी, सय्यद सेराज अहमद, सय्यद अफ़ज़ाल अहमद सय्यद वक़ार अहमद, सय्यद वहाज अहमद, शकील हाशमी, आसिफ हाशमी साहबान मौजूद रहे।
COMMENTS