नफ़रत कभी नहीं जीत सकती बस सब्र का दामन थामें रहें – सैयद अशरफ़

HomeNewsHindi News Articles

नफ़रत कभी नहीं जीत सकती बस सब्र का दामन थामें रहें – सैयद अशरफ़

मुहब्बत के पैग़ाम के साथ संपन्न हुआ उर्स सरकारे कलाँ 23 जनवरी 2024 मंगलवार किछौछा अंबेडकरनगर, दरगाह किछौछा शरीफ़ में अपनी शान के साथ खानकाहे

मुहब्बत के पैग़ाम के साथ संपन्न हुआ उर्स सरकारे कलाँ

23 जनवरी 2024 मंगलवार किछौछा अंबेडकरनगर,

दरगाह किछौछा शरीफ़ में अपनी शान के साथ खानकाहे शेख़ेआज़म में उर्से सरकारे कलाँ व उर्से अशरफी मियाँ अलहिर्रहमान संपन्न हुआ इस अवसर पर एक महफ़िल का आयोजन हुआ जिसमें ख़िताब करते हुए आल इंडिया उल्माँ व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मोहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने कहा कि नफ़रत कभी जीत ही नहीं सकती लेकिन शर्त यह है कि मुहब्बत वाले सब्र का दामन थामें रहें।

उन्होंने कहा कि मुल्क़ में जिस तरह का माहौल बनाने की साज़िश रची गई उसे देश के सभी मुहब्बत वालों ने मिलकर नाकामयाब कर दिया , किसी की ख़ुशी से इस देश में किसी को कोई परेशानी न कभी पहले थी न आगे कभी होगी ।
हज़रत ने सभी से मिलकर इंसानियत के पैग़ाम को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें इख़्तेलाफ़ पर बात नहीं करनी हमें बस यह देखना है कि हममें एक जैसी क्या बात है और उतना ही मुहब्बत के लिए काफ़ी है यही सूफ़िया का संदेश भी है और उनका तरीक़ा भी।

उर्स सरकारें कलाँ के मौक़े पर फ़तिहाखवानी लंगर के साथ पूरी दुनिया में अमन की दुआ हुई ख़ास तौर से फ़िलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ की गई कि उन्हें ज़ुल्म से आज़ादी मिले
इस मोके पर सैयद हसन अशरफ़ ,सैयद हम्माद अशरफ़ , सैयद मक़सूद अशरफ़ उर्फ़ अरशद मियाँ , सैयद अता अशरफ़ ,सैयद नाइल अशरफ़ , सैयद। नसीर अशरफ़ , मौलाना अब्दुल खालिक , मौलाना हारून , मौलाना अजीम अशरफ़ दिल्ली , नफ़ीस ख़ादिम , मुफ़्ती तजुद्दीन जमाई और जमे अशरफ़ व मुख़्तरूल उलूम के असतीज़ा और छात्रों ने शिरकत की

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0