कुदरत ने अलार्म बजाया है हमें सुधार करना ही होगा : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeNewsHindi News Articles

कुदरत ने अलार्म बजाया है हमें सुधार करना ही होगा : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

तुर्की और सीरिया में लगातार आ रहे ज़लज़ले हमारे लिए चेतावनी है । 08 फरवरी नई दिल्ली, ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल

तुर्की और सीरिया में लगातार आ रहे ज़लज़ले हमारे लिए चेतावनी है ।

08 फरवरी नई दिल्ली,

ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हताहत हुए लोगों और अभी इस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए गहरी संवेदना जताते हुए दुआ की उन्होंने कहा कि यह कुदरत का कहर है हम सबको अपने रब से रहम को भींक मांगनी चाहिए।

हज़रत ने कहा हम सब दुआ कर रहे हैं कि ईश्वर मुसीबतजदा लोगों पर रहम करे और जो लोग अभी मलबे में दबे हैं उन्हें सलामती के साथ बाहर निकाल लिए जाये,जो लोग इस दैविक आपदा का शिकार हो गए हैं उनके घर वालों और रिश्तेदारों को सब्र आए ऐसे वक्त में सभी को मानवता के सेवा के लिए आगे आना चाहिए ,हम भारत की सरकार द्वारा लिए गए तुरंत राहत भेजने के फैसले की सराहना करते हैं यह समय परेशान लोगों की हर संभव मदद का है जो जहां है वहां से जो मदद मुमकिन हो उसे करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह आपदा हमारे लिए सबक भी है ,हम जिस तरह बुराइयों की तरफ बढ़े हैं और आधुनिकता और विकास के नाम पर जिस तरह प्रकृति से टकरा रहे हैं उससे हमें अब रुक जाना चाहिए हम सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए हम मानवता के विरुद्ध कोई कार्य न करें ।उन्होंने जानकारी दी कि बोर्ड तुर्की और सीरिया में परेशान इंसानियत के लिए शुक्रवार को विशेष दुआ का आयोजन करेगा जो हर जगह एक समय पर होगी वैसे हर खानकाह में हर रोज दुआ की जा रही है ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0