ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड जसवंतनगर की कार्यकारिणी समिति गठित

HomeNewsHindi News Articles

ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड जसवंतनगर की कार्यकारिणी समिति गठित

जसवन्तनगर (16.01.2023) ऑल इण्डिया उलेमा व मशाईख बोर्ड यूनिट जसवंतनगर की कार्यकारिणी समिति गठित हुई जिसमे सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदिरियां दी और

जसवन्तनगर (16.01.2023)


ऑल इण्डिया उलेमा व मशाईख बोर्ड यूनिट जसवंतनगर की कार्यकारिणी समिति गठित हुई जिसमे सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदिरियां दी और उनका स्वागत किया।

यूनिट के सरपरस्त कारी हमीदुल्लाह कादरी अशरफी व नगर अध्यक्ष अब्दुल्लाह अशरफी, व वारसी फाउंडेशन के सदर फराज वारसी और यूनिट के सलाहकार हाजी पाक मोहम्मद, नूरुद्दीन फारुकी मौजूद रहे।


यूनिट जसवन्तनगर के सदस्य

अब्दुल्लाह अशरफी (नगर अध्यक्ष)
कारी हमीदुल्लाह (सरपरस्त)
आमिर खान (नगर सचिव)
हाजी नसीम सिद्दीकी (महासचिव)
इमरान फारूकी (नगर उपाध्यक्ष)
हयात वारसी (सेकेट्री)
हाजी पाक मोहम्मद (सलाहकार)
नूरुद्दीन फारुकी (सलाहकार)
मोहम्मद अनीस (सलाहकार)
जावेद खान (नगर उपाध्यक्ष)
नदीम कुरैशी (नगर उपाध्यक्ष)
अनस वारसी (सचिव)
अब्दुल माजिद (खजांची)
अर्शिफ खान (नगर उपाध्यक्ष)
अब्दुल हक (मीडिया प्रभारी)
कासिम अशरफी (नगर उपाध्यक्ष)
जुनैद सिद्दीकी (नगर उपाध्यक्ष)
नाजिम अशरफी (रजाकार)
इम्तियाज (रजाकार)
नसीम सिद्दीकी (रजाकार)
जीशान राईन (रजाकार)
इखलाक फारूकी (रजाकार)
फरदीन खान (रजाकार)
इरफान राईन (रजाकार)
अल्ताफ फारूकी (रजाकार)
आसिफ सिद्दीकी (रजाकार)
सादान खान(रजाकार)
सलमान आरिफ (रजाकार)
साबेज अख्तर (रजाकार)
इफ्तिखार फारूकी (रजाकार)
मोहसिन चिश्ती (रजाकार)
अहमद रजा (रजाकार)
अकबर वारसी (नगर सचिव)
मोहसिन कुरैशी (रजाकार)
रिहान खान (रजाकार)
रिहान सिद्दीकी (रजाकार)
जाहिद खान (रजाकार)
मसूद सिद्दीकी(रजाकार)
आरिफ भाई (सचिव)
शानुद्दीन फारूकी (सचिव)
मोहसिन फारूकी (रजाकार)
निजामुद्दीन फारूकी (रजाकार)
कामरान कुरैशी (रजाकार)
खालिद अशरफी (सलाहकार)
अनीस फारूकी (रजाकार)
निजाकत अली चिश्ती (रजाकार)
मेंहदी हसन (सलाहकार)
निसाद फारूकी (रजाकार)
सोहेल खान (रजाकार)

नोट कुछ मेंबरान मौजुद नहीं रहें

मीटिंग में मशाईख बोर्ड के जरिए आने वाले सामाजिक कामों के बारे में चर्चा की गई और मशाईख बोर्ड के मिशन के बारे में बताया गया, मशाईख बोर्ड यूनिट जसवंतनगर की तरफ से 25 दिसंबर को आंखो के कैंप में जिन मेंबरान ने पूरी मेहनत से लगकर कैंप को सफल बनाया उनकी भी हौसला अफजाई की गई ।

#syedmohammadashraf #AIUMB_MISSION #sufism #AIUMB #jaswantnagar #up #india #islam #islamicteachings

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0