ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने बच्चों को दिए इनाम

HomeNewsHindi News Articles

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने बच्चों को दिए इनाम

देवास। 23-03-2023 मकतब ए अहले सुन्नत रज़ा ए मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अ़लैहि व आलिही वसल्लम इंद्रा नगर देवास में बच्चों ने क़ुरआन शरीफ़ मुकम्मल पढ़ा और


देवास। 23-03-2023

मकतब ए अहले सुन्नत रज़ा ए मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अ़लैहि व आलिही वसल्लम इंद्रा नगर देवास में बच्चों ने क़ुरआन शरीफ़ मुकम्मल पढ़ा और मसाइल सीखे। क़ुरआन शरीफ़ मुकम्मल करने वाले बच्चों को ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड की जानिब से क़ुरआन शरीफ़ तोहफ़े में दिया गया और साथ ही नात, तक़रीर में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र दिया गया। शहर क़ाज़ी इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब की सरपरस्ती में मुन्अ़क़िद हुए इस कार्यक्रम में नायब शहर क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी नायब सद्र ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड यूथ विंग ने कहा कि क़ुरआन शरीफ़ की तालीम हमारी कामयाबी की ज़ामिन है।

इस मौके पर मुफ़्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफ़ी साहब ने बच्चों को हार पहनाकर बच्चों की हौसला अफ़्ज़ाई की। इस अवसर पर मौलाना मक़्बूल अहमद, सद्र अब्दुल सत्तार सर, ग़ुलाम मोहम्मद साहब, इश्तियाक सर, महबूब सर डॉक्टर फ़हीम अहमद, रूहान शैख़, शौएब मंसूरी साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0