देश के सौहार्द के लिए न्याय ज़रूरी – सैयद अशरफ़

HomeNewsHindi News Articles

देश के सौहार्द के लिए न्याय ज़रूरी – सैयद अशरफ़

15 जनवरी 2024, सोमवार ,नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मुहम्मद अशरफ़ क

15 जनवरी 2024, सोमवार ,नई दिल्ली

आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवि ने बताया कि बोर्ड ने आज दिल्ली के सुनहरी बाग़ में स्थित मस्जिद के संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री से इस मस्जिद के संरक्षण की गुहार लगाई है ।उन्होंने कहा कि देश की तरक़्क़ी तब तक संभव नहीं जब तक हर नागरिक को न्याय नहीं मिल जाता ।
हज़रत ने आज अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि एक सीधा फार्मूला है कि बिना इंसाफ़ के अमन मुमकिन नहीं है और शांति के बिना विकास संभव नहीं है लिहाज़ा सरकार को इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को ख़ास तौर पर ऐसे तत्वों पर लगाम लगानी चाहिए जो धर्म का चोला ओढ़ कर सिर्फ़ नफ़रत का कारोबार कर रहे हैं , जिस तरह से दिग्भ्रमित युवाओं की टोलियाँ विशेषकर मुस्लिम आबादियों में जाकर भड़काऊ नारेबाज़ी कर रही हैं इससे देश के सौहार्द पर ख़तरा मंडरा रहा है इसे सख़्ती से रोक जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण अदालत के फ़ैसले के बाद हो रहा है इससे देश के मुसलमानों को कोई आपत्ति नहीं है यह अलग बात है कि फ़ैसले से सहमत हैं कि नहीं लेकिन फ़ैसला पूरी तरह से मान रहे हैं ऐसे में इस तरह की भड़काऊ शैली स्वीकार्य नहीं है।
हज़रत ने देश के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आयें और सोशल मीडिया पर इस संबंध में किसी भी तरह की बयानबाज़ी से बचें ,घिनौनी राजनीत भोले भाले लोगों की बलि लेने को तत्पर है इसे समझना होगा दोनों ही पक्षों को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सुनहरी बाग मस्जिद मामले में हस्तक्षेप करते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के साथ न्याय करेगा ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0