मुत्ताहिद होकर हक़ लें आरक्षण की भीख न मांगें मुसलमान – सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeNewsHindi News Articles

मुत्ताहिद होकर हक़ लें आरक्षण की भीख न मांगें मुसलमान – सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

20 सितंबर 2023 बुधवार नई दिल्ली ऑल इण्डिया उलमा व मशायख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चैयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछव

20 सितंबर 2023 बुधवार नई दिल्ली

ऑल इण्डिया उलमा व मशायख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चैयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारतीय मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा है कि आरक्षण की भीख मांगने से कुछ हासिल नहीं होगा हमें एकजुट होकर हक़ लेना होगा।
हज़रत ने यह बात महिला आरक्षण संबंधित विधेयक पर विभिन्न दलों द्वारा दलित तथा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए इस आरक्षण में प्रावधान की बात पर कही ,उन्होंने कहा मुसलमानों को इस बहस में नहीं पड़ना चाहिए बल्कि उन्हें मुत्तहिद होना चाहिए और किसी के बहकावे में आए बिना सियासी कयादत के लिए कोशिश करनी चहिए।उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह की राजनीत हो रही है ऐसे में मुसलमानों को विकल्पहीन मान कर बंधुवा वोटर की तरह देखा जा रहा है जो सही नहीं है,हमें इस ओर सोचना होगा क्योंकि जिस तरह के हालात बने हैं ऐसे में हम किसी भी तरह की मांग करने की स्थिति में नहीं रह गए हैं यह कड़वा सच है इसे स्वीकारना ही होगा।
उन्होंने आगे कहा कि जब इस सच को कुबूल कर लेंगे तब ही आगे का रास्ता निकलेगा, हज़रत ने कहा हमें समाज में आपसी झगड़ों को समेटना होगा और आगे के लिए मिलकर रणनीति बनानी होगी वरना हमें सरकार कोई भी हो कहीं भी अधिकार नहीं मिलने वाले,जिस तरह विपक्ष मुसलमानों के संबंध में सीधे कोई बात करते बच रहा है उसने यह इशारा कर दिया है कि आप खामोशी से हमें वोट दीजिए बस और किनारे खड़े रहिए जो देश के दूसरी सबसे बड़ी आबादी के लिए किसी भी तरह ठीक नहीं है।
हज़रत ने कहा कि हमें अपना सदन में प्रतिनिधित्व स्वयं बढ़ाना होगा क्योंकि कोई और आपके बारे में तब तक नहीं सोचेगा जब तक आप खुद अपने बारे में नहीं सोचते यहीं एक बात और है कि मुसलमानों की एकजुट होकर 341 की लड़ाई को लड़ना चाहिए क्योंकि यह संविधान द्वारा मिला हुआ अधिकार है जिस पर जबरन प्रतिबंध लगा रखा है और यह कोई भीख नहीं है। महिला बिल के संबंध में हमारा विचार है कि यह स्वागत योग्य कदम है इसे जल्दी लागू किया जाना चाहिए।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0