6 अगस्त 2024 मंगलवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़
6 अगस्त 2024 मंगलवार नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में फैली अराजकता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी क़ीमत पर हिंसा को फैलने से रोकना होगा वरना इसका फ़ायदा हमारे मुल्क में नफ़रत का एजेंडा फैलाने वाले लोग उठाकर भारत में माहौल ख़राब करने के लिए करेंगे । उन्होंने कहा जिस तरह से बांग्लादेश से आने वाले वीडियो और तस्वीरे इंटरनेट पर तैर रही हैं और जिस तरह की भड़काऊ बाते की जा रही हैं उससे अमन को ख़तरा है भारत सरकार को इस पर हर संभव अंकुश लगाना चाहिए ।
हज़रत ने कहा कि कट्टरपंथी जो बांग्लादेश के जेलों में थे या जो प्रतिबंधित है वह भी अब सड़कों पर आ गये हैं और आंदोलनकारियों की आड़ में अपना काम कर रहे हैं जिससे पूरे क्षेत्र की शांति को ख़तरा है बांग्लादेश का भी मूल विचार प्रेम और शांति ही है लेकिन वहाँ भी नफ़रत वाले लोग सक्रिय हैं और मौक़े का फ़ायदा उठा कर अपना घिनौना काम कर रहे है ऐसे में मुहब्बत वाले लोगों को होशियार रहना चाहिए और अमन क़ायम करने के भरसक प्रयास करने चाहिए ।
हम तमाशा देखने वालों में से नहीं हो सकते इसलिए सरकार को भी गहन विचार करके कोई निर्णायक नीति पर काम करना होगा और पड़ोसी देश में शांति बहाली के साथ लोकतंत्र की बहाली के लिए काम करना होगा और इस पर नज़र बना कर रखनी होगी कि कट्टर विचारधारा को पोषण न मिल सके वरना यह घातक होगा उन्होंने बांग्लादेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज़मीन पर फ़साद न फैलायें और अमन की बहाली के लिए काम करें साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से भी संयम से काम लेने की बात कही ।
COMMENTS