ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड मोगा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

HomeNewsHindi News Articles

ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड मोगा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

मोगा,पंजाब: 06 नवंबर, 2021 ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड मोगा शाखा के ऑफिस मे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश मे हुए ताईक

मोगा,पंजाब: 06 नवंबर, 2021

ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड मोगा शाखा के ऑफिस मे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश मे हुए ताईक्वान्डो टूर्नामेंट (कराटे) मे 4 खिलाड़ी ज़िला मोगा के सिल्वर मैडल जीत कर लाए जिनको आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड मोगा शाखा ने सम्मानित किया. खिलाड़ियों के सम्मानित समारोह में श्री बृजेन्द्र सिंह माखन बरार, हल्का इंचार्ज अकाली दल मोगा, सोनू वाहिद, ज़िला प्रधान ऑल इंडिया उलामा मशाइख बोर्ड, पंकज चौरसिया, मोनू वाहिद, दविंदर सिंह तिवाड़ी, मोहमद हबीब, तीरथ राम, गगन कुमार, नरेश दुलगज व सुक्खी सफरी आदि मौजूद रहे और खिलाडियों की हौसला अफ़ज़ाई की।

#syed_mohammad_ashraf #aiumb_mission #sufism #Indian_muslims #aiumb_moga #sports

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0