ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के महासचिव ने कनाडा में जीता प्रथम पुरस्कार

HomeActivitiesCentral Activity

ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के महासचिव ने कनाडा में जीता प्रथम पुरस्कार

ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के महासचिव ने कनाडा में जीता प्रथम पुरस्कार 12 सितंबर, 2023 कैंब्रिज सिटी ओंटारियो कनाडा कैंब्रिज सिटी ओंटारियो कन

ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के महासचिव ने कनाडा में जीता प्रथम पुरस्कार

12 सितंबर, 2023 कैंब्रिज सिटी ओंटारियो कनाडा

कैंब्रिज सिटी ओंटारियो कनाडा में एबरफॉयल एग्रीकल्चर सोसायटी कनाडा द्वारा आयोजित एग्रीकल्चर फेयर में ऑल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शाह हसन जामी ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया और भारत का नाम रोशन किया, शाह हसन जामी द्वारा कैंब्रिज सिटी स्थित अपने किचन गार्डेन में 5 फिट लंबी लौकी उत्पादित की गई जोकि शाक्य भाजी में सबसे लंबी और सबसे अधिक आकर्षक रही।

शाह हसन जामी ने कहा कि अध्यात्म सिर्फ यह नहीं है कि अध्यात्म से जुड़ा व्यक्ति नमाज़ और रोज़ा करता रहे बल्कि अध्यात्म यह सिखाता है कि जो भी कार्य किया जाए उसे इतनी लगन से किया जाए कि उसका हासिल लोगों के काम आए ,खेती हज़रत इमाम अली जिनके दर से विलायत चली उनका काम है और सूफिया इसे करते रहे हैं खेती कर लोगों को साफ सुथरी और रसायन मुक्त पैदावार पहुंचाना भी कारे खैर है क्योंकि अल्लाह के बंदों को खाने के लिए बेहतरीन चीज़ देना भी एक नेक काम है और हर नेक अमल हमें अपने रब के करीब ले जाता है और उसकी रज़ा हासिल करने का ज़रिया बनता है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0