HomeUncategorized

हज यात्रियों को सही सुविधा उपलब्ध करवाई जाये : सय्यद मोहम्मद अशरफ

8 सितंबर /भटिंडा आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारत सरकार से मांग की है

8 सितंबर /भटिंडा

आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारत सरकार से मांग की है कि हज यात्रियों को उचित सुविधा दी जाए क्योंकि हज यात्री आम तौर से उपलब्ध हवाई टिकट अधिक दामों में खरीदते हैं और सभी प्रकार का टैक्स भी अदा करते हैं ,उसके बाद भी हज यात्रियों को एयरपोर्ट पर अलग से कोई सुविधा मिलना तो दूर की बात है अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा करने वाले आम यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया गया है,जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हज मंत्रालय और हज कमेटी को इस ओर ध्यान देते हुए तुरंत हज यात्रियों को हज के सफर से आने पर उचित सुविधा देने का प्रबंध करना चाहिए।हज़रत ने कहा कि यह हमारा अधिकार है जिसका हम मूल्य चुकाते हैं और ये कोई आपकी मेहरबानी नहीं है ,हज़रत किछौछवी ने तल्ख लहजे में कहा कि सरकार जल्द इसपर कार्यवाही करे हज यात्रियों को बड़ी असुविधा है उन्हें अपना सामान मिलने में दिक्कत हो रही है क्योंकि अधिकतर यात्री बूढ़े हैं और उनमें से बहुत पढ़ना लिखना भी नहीं जानते जिस वजह से उनका सामान मिलने में बड़ी दिक्कत है, एक बार उनका सामान मुश्किलों के बाद मिल जाता है तो एयरपोर्ट के बाहर एक बार फिर उनका सामान लेकर एक लोडर पर लाद दिया जाता है और हाजियों को कैंप में ले जाया जाता है जहां भी भारी अव्यवस्था का माहौल है।
जहां कैंप लगाया गया है वहां न हाजियों के लिए उचित व्यवस्था है न उनको लेने आने वालों के लिए कोई प्रबंध,यहां तक की प्रसाधन का भी उचित प्रबंध नहीं है और कैंप के बाहर पानी भरा हुआ है।
हज़रत ने कहा कि सरकार तुरन्त इस ओर ध्यान दे और उचित प्रबंध करे क्योंकि धन वसूली के बाद भी सुविधा न देना ज़ुल्म है और ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0