HomeHindi News ArticlesJalsa

सीरिया समेत पूरी दुनिया में इंसानियत खतरे में ,जुमे में करें ख़ास दुआ : सय्यद मोहम्मद अशरफ

28 फ़रवरी/जयपुर सीरिया समेत पूरी दुनिया में इन्सानियत खतरे में है इसके लिए जुमे को ख़ास दुआ का करे एहतेमाम “जयपुर में शरियत का पैगाम उम्मत के नाम कार्य

28 फ़रवरी/जयपुर
सीरिया समेत पूरी दुनिया में इन्सानियत खतरे में है इसके लिए जुमे को ख़ास दुआ का करे एहतेमाम “जयपुर में शरियत का पैगाम उम्मत के नाम कार्यक्रम में बोलते हुए यह ऐलान आल इंडिया उलेमा व मशायख बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने किया .

हज़रत ने कहा कि जिस तरह की दर्दनाक खबरे और फोटो तथा वीडियो सीरिया से आ रहे हैं उससे पता चलता है कि इंसानी जिंदगियां किस क़दर परेशानी में हैं ऐसे में हमारा फ़र्ज़ है कि हम वहां जल्द अमन कायम हो इसके लिए दुआ करें और साथ ही उनकी मदद के लिए जो क़दम मुमकिन हो उसे उठाया जाये .हज़रत ने कहा आल इण्डिया उलेमा मशायख बोर्ड पूरी उम्मते मुस्लिम का आह्वाहन करता है कि हर मस्जिद में जुमे के रोज़ ज़ुल्म से करहाती इंसानियत के लिए दुआ की जाये .

हज़रत ने फ़रमाया कि नबी-ए –रहमत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लललाहूअलहि वसल्लम का इरशाद है कि पूरी उम्मत एक जिस्म की तरह है जिसके किसी भी हिस्से में अगर तकलीफ हो तो पूरे जिस्म को इसका एहसास होना चाहिए .यही नहीं तमाम मखलूक अल्लाह का कुनबा है इसमें सिर्फ इंसान नहीं आते बल्कि सभी आ जाते हैं तो हमारी ज़िम्मेदारी है कि तड़पती और दर्द से चीखती इंसानियत का दर्द महसूस करें और ख़ास दुआ करें कि जल्द ही उन्हें इस परेशानी से निजात मिले और सीरिया समेत जहाँ जहाँ भी इंसानियत खतरे में है अमन कायम हो .

उन्होंने लोगों से कहा कि इस जुमे को होली भी है रंगों के त्यौहार में नफरत के सौदागर ज़हर घोल सकते हैं लिहाज़ा आपको होशियार रहना होगा ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके हमें अमन को कायम रखना होगा इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जानी चाहिए प्रशासन का पूरा सहयोग कीजिये .

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0