16 सितंबर 2024 संभल आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने ई
16 सितंबर 2024 संभल
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौक़े पर अल अशरफ़ ट्रस्ट की जानिब से लोगों को जामिया का तोहफ़ा देते हुए कहा कि मेरे आका दुनिया में तशरीफ़ लाए तो जिहालत का ख़ात्मा हुआ और सरवरे दो जहां ने इरशाद फ़रमाया कि इल्म हासिल करो चाहे उसके लिए चीन भी जाना पड़े तो जाओ वहीं यह भी इरशाद फ़रमाया कि इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत पर फ़र्ज़ है ऐसे में हमारा पहला काम यही है कि हम सब लोगों को पढ़ाने का इंतज़ाम करें इस कड़ी में पहला जामिया जिसे संत अशरफ़ स्कूल नाम दिया गया है आज के दिन इसकी संगे बुनियाद रखी गई है बहुत जल्द यह शजर जो आज के दिन लगाया जा रहा है शादाब होगा और इसके फलों से दुनिया में सुख समृद्धि आएगी , हज़रत ने कहा कि यह सिलसिला यहाँ से शुरू हुआ है हमारा अहद है कि जल्द ही देश के हर ज़िले में एक स्कूल खोला जाये जिसमें दीन और दुनिया दोनों की तालीम का मुकम्मल इंतज़ाम हो, एक हाफिज़ डॉक्टर भी हो तो क़ारी इंजीनियर कोई मुफ़्ती हो तो वह प्रशासनिक अधिकारी भी बने । हज़रत ने लोगों से कहा कि हमें रुकना नहीं है सबको पूरी ताक़त से इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए काम करना है सबको यह ईद मिलादुन्नबी का तोहफ़ा है ।
इस मौक़े पर बिलारी से विधायक मुहम्मद फ़हीम ने भी लोगों से ख़िताब किया उन्होंने कहा कि तालीम सबसे बड़ी ज़रूरत है क्योंकि जब क़ौम पपढ़ेगी तो उसे कोई बेवक़ूफ़ नहीं बना सकेगा वह अपने हक़ को समझेगी और उसे हासिल करने के लिए जायज़ कोशिश भी करेगी कोई सियासी तौर पर उन्हें धोखा भी नहीं दे सकेगा ।
उन्होंने अल अशरफ़ ट्रस्ट और आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह जो काम हो रहा है इसके लिये उनकी जहां ज़रूरत होगी वह हाज़िर रहेंगे !
इस मौक़े पर डॉ रशीक अनवर , डॉ ज़िक्रुलहक़, मुनव्वर जमाल ,मुफ़्ती ज़ाहिद सलामी साहब, मौलाना आफ़ताब वारसी ,मौलाना सलमान रागिब,मौलाना अब्दुल क़ादिर ,मुफ़्ती गुलफाम, क़ारी मोशर्रफ राजा, मौलाना इरफ़ान ,अज़ीम अशरफ़ ,क़ारी सख़ावत हुसैन ,क़ारी अहसान अशरफ़ी,क़ारी आमिर ने भी लोगों से ख़िताब किया ।
COMMENTS