ढालिया में जामिया अशरफीया नुज़हतुल बनात की संगे बुनियाद

HomeNewsHindi News Articles

ढालिया में जामिया अशरफीया नुज़हतुल बनात की संगे बुनियाद

20 सितंबर 2024 ढालीया, हनुमानगढ़ आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशर


20 सितंबर 2024 ढालीया, हनुमानगढ़

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी की सरपरस्ती में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौक़े पर का़री अबुल फतह साहब नईमी अशरफी ने अपनी ही बस्ती की बच्चियों की बेहतरीन शिक्षा के लिए जामिया अशरफीया के लिए जमीन का तोहफ़ा पेश किया। कल 20 सितंबर 2024 जुमा की नमाज़ के बाद जामिया अशरफीया नुज़हतुल बनात की संगे बुनियाद हज़रत अशरफे मिल्लत सय्यद मुहम्मद अशरफ मियां साहब किब्ला के मुबारक हाथों से रखी गई। इस मौके पर हुज़ूर अशरफे मिल्लत हज़रत सय्यद मुहम्मद अशरफ मियां साहब ने कहा कि मेरे आका़ दुनिया में तशरीफ़ लाए तो जिहालत का ख़ात्मा हुआ और सरवरे दो जहां ने इरशाद फ़रमाया कि इल्म हासिल करो चाहे उसके लिए चीन भी जाना पड़े तो जाओ वहीं यह भी इरशाद फ़रमाया कि इल्म हासिल करना हर मर्द और औरत पर फ़र्ज़ है ऐसे में हमारा पहला काम यही है कि हम सब लोगों को पढ़ाने का इंतज़ाम करे। इस कड़ी में जामिया जिसे गोसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी के व्यवस्था में आज के दिन इसकी संगे बुनियाद रखी गई है। बहुत जल्द यह शजर जो आज के दिन लगाया जा रहा है शादाब होगा और इसके फलों से इलाक़े में सुख समृद्धि आएगी , हज़रत ने कहा कि यह सिलसिला जारी है और जारी रहेगा। हमारा अहद है कि जल्द ही देश के हर ज़िले में कौम की बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए देश के कोने कोने में दीनो और दुनियावी शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा। हज़रत ने लोगों से कहा कि हमें रुकना नहीं है सबको पूरी ताक़त से इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए काम करना है सबको यह ईद मिलादुन्नबी का तोहफ़ा है ।

इस मौके पर सय्यद मोहम्मद राशिद अशरफ, हज़रत मौलाना सय्यद मुहम्मद राशिद अनवर शमसी, कारी अबल फतह साहब नईमी अशरफी, कारी मकसूद आलम , मौलाना फैज़ मोहम्मद , मौलाना कुतबुद्दीन , कारी मुश्ताक , मौलाना शहसवार, हाफीज गुलाम अशरफ, मोहम्मद सलीम अशरफी , मौलाना मुराद अली , मोहम्मद अकीन, मुराद अली, मोहम्मद रफी , व इलाक़े के सारे लोग मोजूद रहे। शाहे सिमनां इंतजामिया कमेटी के सारे मेम्बर मोजूद रहे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0