HomePress ReleaseHindi News Articles

ट्रेन प्रबंधन है हादसों का ज़िम्मेदार, बयानबाज़ी से नहीं चलती ट्रेन : सय्यद मोहम्मद अशरफ

मुंबई :21 अगस्त रेलवे की लापरवाही की वजह हो रहे हैं हादसे, यह बात आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने

मुंबई :21 अगस्त
रेलवे की लापरवाही की वजह हो रहे हैं हादसे, यह बात आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में कही, उन्होंने ट्रेन हादसे में हताहत लोगों के लिए अफ़सोस जताते हुए कहा कि ट्रेन बयानों से नहीं कुशल प्रबंधन से चलती है, यह हादसा घोर लापरवाही का नतीजा है और इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की है.
उन्होंने कहा कि कैसे संभव हुआ कि जिस ट्रैक पर काम चल रहा था उसपर से ट्रेन को गुजरने दिया गया, इसकी जाँच होनी चाहिए कहीं यह किसी गहरी साजिश का परिणाम तो नहीं है, आखिर लोगों की जान माल की सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी सरकार कि है तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे संभव है और इसकी पूरी जवाबदेही सरकार कि बनती है.

हज़रत ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अब बयानबाजी बंद होनी चाहिए एक तरफ लोग जलप्रलय का शिकार हैं कहीं आक्सिज़न की वजह से बच्चे मर रहे हैं और कहीं ट्रेन हादसों में लोगों की जाने जा रही हैं, ऐसे में अनर्गल बयान जनभावनाओं का मज़ाक उड़ाने वाले हैं, ऐसे समय में जब लोग बेरोज़गारी के दलदल में धसते जा रहे हैं, फसले बर्बाद हो गयी हैं और युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन अवसादग्रस्त होती जा रही है, अब लोगों को समस्याओं से भटकाने की कोशिश न की जाये बल्कि उनका हल निकालने का इमानदार प्रयास किया जाना चाहिए.

उन्होंने ट्रेन हादसे के लिए पूरी तरह रेलवे को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि रेल हादसों की पूरी ज़िम्मेदारी रेलवे की है और घोर लापरवाही के चलते इतने लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस हादसे की इमानदारी से जाँच करवा कर दोषियों को ऐसी सज़ा दी जाये कि आइन्दा ऐसी लापरवाही करने की कोई हिम्मत भी न जुटा सके.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0