देवास, 15 अगस्त , 2022 आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड देवास, मध्यप्रदेश शाखा ने ब्राइट स्टार स्कूल मैदान इंद्रा नगर देवास म
देवास, 15 अगस्त , 2022
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड देवास, मध्यप्रदेश शाखा ने ब्राइट स्टार स्कूल मैदान इंद्रा नगर देवास में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ़ अशरफ़ी जीलानी किछौछवी साहब के आदेश पर शहर क़ाज़ी देवास सीनियर क़ाज़ी इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब की सरपरस्ती और बोर्ड यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी की निगरानी में पौधारोपण किया गया।
छोटे बच्चों से भी पौधारोपण कार्य करवा कर वृक्षों की अहमियत बताई। इस मौके पर मुफ़्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफ़ी, हाफ़िज़ इकरार अहमद अशरफ़ी हाथी वाले, मौलाना यूसुफ़ अशरफ़ी हाफ़िज़ राशिद क़ादरी, शादाब ख़ान (म.प्र. पुलिस) मोहसिन खान आक़िब बाबा, सोनू साहब, शाकिर हुसैन, अब्दुल कय्यूम विशेष रूप से मौजूद रहे।
#india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #india #IndependenceDay #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #syedmohammadashraf #aiumb_Bathinda
#aiumb_MP
COMMENTS