आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ ने जामा मस्जिद, चरौदा धरसीवां, रायपुर में
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ ने जामा मस्जिद, चरौदा धरसीवां, रायपुर में नमाज़े जुमा की इमामत फ़रमाई, उसके बाद इसी मस्जिद की संग_ए_बुनियाद रखी। मालूम हो कि इस मस्जिद की पहली संगे बुनियाद हमशबिहे ग़ौसे आज़म हुज़ूर आला हज़रत अशरफ़ी मियां रहमतुल्लाहि अलेही ने तक़रीबन 80 साल पहले रखी थी अल्हम्दुलिल्लाह आज उसी मस्जिद की संगे बुनियाद आपके हक़ीक़ी परपोते हुज़ूर अशरफ़ ए मिल्लत ने रखी।
#syedmohammadashraf #sufism #AIUMB #indianmuslims #ProphetOfHumanity #islamicteachings #JummahMubarak #aiumb_raipur
COMMENTS