नबी के इन्साफ को क़ायम करें : सय्यद मोहम्मद अशरफ

HomeUncategorized

नबी के इन्साफ को क़ायम करें : सय्यद मोहम्मद अशरफ

उलमा मशाईख बोर्ड ने लखनऊ समेत देश भर में मरीज़ों को फल वितरित कर मनाई ईद मिलादुन्नबी l नई दिल्ली : देश भर में ऑल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड ने नबी

उलमा मशाईख बोर्ड ने लखनऊ समेत देश भर में मरीज़ों को फल वितरित कर मनाई ईद मिलादुन्नबी l
नई दिल्ली : देश भर में ऑल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड ने नबी पाक की सुन्नत पर अमल करते हुए हस्पतालों में फल वितरित कर रसूले करीम का जन्मदिन मनाया l इस अवसर पर ईद मीलाद की मुबारकबाद देते हुए बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ ने कहा कि आज नबी की विलादत का दिन है, यक़ीनन यह पूरी दुनिया के लिए ख़ुशी का दिन है, हुज़ूर के हर अमल को हमें अपनाना चाहिए लेकिन सबसे अधिक ज़रूरत हमें नबी के इन्साफ, सब्र और सादगी को अपनाने की है, इन्साफ दुनिया में अमन क़ायम करता है जिसकी अभी सबसे अधिक ज़रूरत है, सादगी हमें घमंड से बचाती है व लोगों को मदद करना सिखाती है और सब्र हमें बेचैनी से दूर रखता है, उन्होंने युवाओ को शिक्षा पर ज़ोर देने की बात कही, साथ ही कहा कि शिक्षा के साथ साथ तरबीयत पर भी ध्यान दें, सिर्फ शिक्षा से इंसान सम्पूर्ण नहीं हो सकता बल्कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्य इंसान को सम्पूर्ण बनाते है l
हज़रत ने कहा कि आज का दिन हम विश्व शान्ति दिवस के तौर पर मनाते हैं क्योंकि नबी की आमद से पूरी दुनियां में अमन का पैग़ाम आम हुआ, आपने इंसानो में भेद भाव को ख़त्म किया और अमन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए हैं, पूरी दुनिया को उनकी शिक्षाओं पर अमल कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। हज़रत ने इस अवसर पर देश में अमन व चैन खुशहाली व कोरोना जैसी महामारी से खात्मा की दुआ की l

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0