अपने देश और उसके लोगों से प्यार करना एक अच्छे मुसलमान का लक्षण : मौलाना आफताब

HomeHindi News Articles

अपने देश और उसके लोगों से प्यार करना एक अच्छे मुसलमान का लक्षण : मौलाना आफताब

आल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड गंगानगर राजस्थान ने आज़ादी का अमृत महोत्स्व मनाया। सूरतगढ़: 15 अगस्त, 2022 आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट गंगा

आल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड गंगानगर राजस्थान ने आज़ादी का अमृत महोत्स्व मनाया।

सूरतगढ़: 15 अगस्त, 2022

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट गंगानगर राजस्थान ने आज़ादी के अमृत महोत्स्व के मौके पर नगर पालिका उपाअध्यक्ष सलीम मोहम्मद कुरैशी, हाजी पीर इमाम शाह, ज़िला इमाम मौलाना आफताब आलम अशरफी, मौलाना गुलाम कादिर शहरक़ाज़ी सूरतगढ की मौजूदगी में मदरसा स्थित वार्ड नं 1 में तिरंगा फहराया, उसके बाद आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट गंगानगर राजस्थान के बैनर तले मदरसा फैजाने गरीब नवाज़ मुख्तारुल उलूम सूरतगढ़ वार्ड नं 1 में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बोर्ड गंगानगर अध्यक्ष व ज़िला इमाम मौलाना आफताब आलम अशरफी ने कहा कि 15 अगस्त भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है, स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियां देकर यह आज़ादी प्राप्त की है, आज़ादी का महत्व वही समझ सकता है जिसने बरसों तक गुलामी की बेड़ियों में अपना जीवन बिताया हो, इसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी है चाहे इसके लिए हमें अपने प्राणों का त्याग क्यों ना करना पड़े, यह देश हम सब के लिए राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आप से एक वादा करें कि भाईचारा बनाए रखते हुए सभी की मदद करके और खुद को शिक्षित करके हमेशा अपने देश की रक्षा करेंगे, भारतीय सशस्त्र बल मुस्लिम युवाओं के लिए अवसर है, इस्लाम में अपनी मातृभूमि के प्रति निष्ठा आस्था का एक हिस्सा है।

और कहा, अपने देश और उसके लोगों से प्यार करना एक अच्छे मुसलमान का लक्षण है। एक सच्चा मोमिन अपने देश से बहुत प्यार करने वाला होता है, वह अपने देश के हितों की रक्षा के लिए काम करता है, इसके विपरीत जो अपने देश से प्रेम नहीं करते वे कृतघ्न हैं, वे देशद्रोह हैं और ऐसे व्यक्ति कभी भी सच्चे पक्के वफादार नहीं हो सकते। भारतीय मुसलमान इस कुलीन और पेशेवर ताकत का हिस्सा बनने और मातृभूमि की सेवा करने के लिए आगे आएं, सशस्त्र बल भारत के सामाजिक ताने बाने को मजबूत करता है इसलिए मुस्लिम युवाओं को इसका हिस्सा बनना चाहिए।
मौलाना ने आगे कहा, अगर जुल्म, ज्यादती और दहशत गर्दी को खत्म करना है तो दुनिया को सूफी विचारधारा की तरफ़ आना पड़ेगा, और हमें पता होना चाहिए कि आज का भारत अशफाकुल्लाह खान, अब्दुल हमीद ,शाहनवाज खान, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह जैसे असंख्य लोगों की कुर्बानियों तथा एपीजे अब्दुल कलाम, होमी जहांगीर भाभा जैसे वैज्ञानिकों के योगदान से बना है, इसमें किसी एक धर्म का हिस्सा नहीं है ये चमन सबका है, हसन खां, मौलाना ने फजलुर्रहमान की एकता और अखंडता बनाए रखने के प्रति अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर पीर इमाम शाह, मौलाना अब्दुल करीम, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, कारी रहमत अली, कारी शौकत अली,मौलाना अशरफ, शब्बीर शाह, हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी अशरफी, हाफिज इमरान, बरकत शाह, शाकिर शाह, अशरफ खां,आरिफ खान, जलाल खां, फरीद खां, हाजी फलकू व मदरसा के बच्चे, बच्चियां एंवम मुस्लिम समाज के लोग काफ़ी संख्या में उपस्थित थे

#india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #syedmohammadashraf #syedmohammadashraf #aiumb_Rajasthan

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0