8 नवंबर,शुक्रवार मदीना सऊदी अरब आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी न
8 नवंबर,शुक्रवार मदीना सऊदी अरब
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने मदीना शरीफ से बयान जारी कर लोगों को पैग़म्बरे अमन की विलादत की मुबारकबाद दी है,उन्होंने भारत की सर्वोच्च अदालत द्वारा कल सुबह अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर लोगों से अपील की है कि इसे जीत और हार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए सभी भारतीयों की यह साझा ज़िम्मेदारी है कि हर हाल में अमन शांति बरकरार रहे,किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और हर हाल में नफरत को हरा दें।
यह अभी तक आने वाले और फैसलों की तरह ही एक फैसला है जिसे भारतीयों को उसी तरह लेना है जैसा पहले होता आया है,हुकूमत और प्रशासन अपना काम करेंगे हमें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है ,और भारत को जिताना है मुसलमानों को पैग़म्बरे अमन के मीलाद के दिन यह फैसला आ रहा है ,अब हमे पैगम्बर की तालीम पर अमल कर बताना है कि हम नबी के सच्चे गुलाम हैं और किसी भी कीमत पर अमन को खराब नहीं होने देना है।
COMMENTS