HomeNewsPress Release

घरेलु हिंसा द्वारा देश को अस्थिर करने की विदेशी ताक़तों की साज़िश – सय्यद मोहम्मद अशरफ

दिल्ली : आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के संस्थापक अध्यछ हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कहा है कि देश में जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं व

दिल्ली : आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के संस्थापक अध्यछ हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कहा है कि देश में जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं वह विदेशी ताक़तों की कटपुतली हैं प्रशासन को होशियार रहना होगा.

हज़रत ने कहा जिस तरह कुछ हिंसक दरिंदे आये दिन इंसानियत को शर्मसार कर रहे है वह मुल्क़ के लिए बहुत खतरनाक है जिस तरह पाकिस्तान और चीन घात लगाए हुए हैं उससे साफ़ लग रहा है कि यह मुल्क़ का माहौल खराब करने वाले विदेशी एजेंट हैं.

उन्होंने कहा कि पुरे मुल्क़ के लोगों को होशियार रहना होगा यह असामाजिक तत्त्व बड़े सांप्रदायिक दंगे करा सकते हैं लिहाज़ा सरकार को कड़े क़दम उठाने होंगे और इन पर लगाम लगानी होगी.

हज़रत ने साफ़ कहा कि दुनिया जान ले कि भारतीय लोग अपने मुल्क़ को बचाने के लिए अपना सबकुछ निछावर कर सकते हैं.मुल्क़ के मुसलमान मुल्क़ के लिए हर क़ुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ,और जब भी मौका आया है तो सबसे पहले आगे आते हैं.
उन्होंने कहा कि मुल्क के सभी अमनपसंद लोग नफरतों के खिलाफ खड़े हों अपने चारों तरफ नज़र रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0