HomeNewsPress Release

आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड ने श्री रामनाथ कोविंद को दी जीत की बधाई !

नई दिल्ली :(20 जुलाई) आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर श्री रामन

नई दिल्ली :(20 जुलाई)
आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर श्री रामनाथ कोविंद के निर्वाचित होने पर बधाई दी है. हज़रत ने कहा कि भारत गणराज्य के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर आल इन्डिया उलमा मशाइख बोर्ड श्री रामनाथ कोविंद को शुभकामनायें देता है और उम्मीद करता है कि आपके नेतृत्व में भारत समृद्धि की नई ऊँचाइयों को छुएगा ,देश में फैल रही नकारात्मकता पर विराम लगेगा और देश वापस जगतगुरु कहलायेगा.

हज़रत ने कहा कि हम कामना करते हैं कि भारत आपके नेतृत्व में विश्व समुदाय में अग्रणी स्थान प्राप्त करे और भारत का सम्मान दिन दूना रात चौगुना बढ़े, गरीबी का मूल नाश हो और बेरोज़गारी समाप्त हो तथा हर प्रकार की हिंसा पर रोक लगे और भारत भूमि शांति भूमि के रूप में विश्व पटल पर नज़र आये.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0