रायबरेली, 15.08.2022 आज़ादी के 75 अमृत महोत्स्व पर आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड रायबरेली की और से जशने यौमे आज़ादी "एक शाम आज़ादी के परवानों के नाम"
रायबरेली, 15.08.2022

आज़ादी के 75 अमृत महोत्स्व पर आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड रायबरेली की और से जशने यौमे आज़ादी “एक शाम आज़ादी के परवानों के नाम” प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें क़ारी रहमत अली व क़ारी समीर ने क़ौमी तराना पेश किया व मानसिंह पटेल व हज़रत मोहम्मद नासिर हुसैन ने आज़ादी के मुजाहिदों की क़ुर्बानियों को याद किया फिर नौनिहाल बच्चों ने क़ौमी गीत गाया।

प्रोग्राम का संचालन ज़िला अध्यक्ष हाफ़िज़ मोहम्मद मुबीन ने किया, इस अवसर पर फ़िरोज़ नूरी, राजा घोसी, उसमान, मुन्ना घोसी, मोहम्मद शब्बीर खान, मोहम्मद एहसान खान, मुशताक घोसी, मोहम्मद असलम, मोहम्मद नईम, गुडडू, मोहम्मद मन्नान, मोहम्मद उसमान खान, खुर्शीद वारसी, चांद बाबु, अछछन, अनीस, हनीफ, फारूक, मोहम्मद नफीस, मेराज अहमद, हाफ़िज़ इजराइल, इसरार अहमद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फरीद, नाज़िम अली, बबलू, रजउ, मुन्ना, धनऊ आदि मौजूद रहे.

#india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #syedmohammadashraf #syedmohammadashraf #aiumb_UP



COMMENTS