तिरंगा हम सबका अभिमान का संदेश देते हुए नौतनवां में उलमा मशाइख बोर्ड ने निकाली तिरंगा यात्रा

HomeHindi News Articles

तिरंगा हम सबका अभिमान का संदेश देते हुए नौतनवां में उलमा मशाइख बोर्ड ने निकाली तिरंगा यात्रा

सभी धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु हुए सम्मिलित नौतनवां, महराजगंज दिनांक 14 अगस्त 2022 को आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूथ विंग पूर्वांचल उत्तर प्र

सभी धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु हुए सम्मिलित

नौतनवां, महराजगंज

दिनांक 14 अगस्त 2022 को आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूथ विंग पूर्वांचल उत्तर प्रदेश ने सभी धर्मों के प्रमुखों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें मुख्यरूप से हिन्दू धर्मगुरु पंडित जीतेंद्र बाबा जी बनेलिया मंदिर नौतनवां, ईसाई धर्मगुरु फादर सोबीन जी चर्च क्राइस्ट द किंग, छपवा नौतनवां, सिखगुरु सरदार मंजीत सिंह जी गुरुसिंह सभा नौतनवां ने शिरकत की।

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की इस यात्रा का आयोजन बोर्ड यूथ विंग पूर्वांचल अध्यक्ष सय्यद अफ़ज़ाल अहमद ने उपाध्यक्ष इमरान खान, सचिव मोहम्मद आज़ाद कुरैशी, कोषाध्यक्ष शाह आलम कुरैशी, महराजगंज यूथ विंग अध्यक्ष मुकर्रम अली समेत बोर्ड यूथ विंग नौतनवां शाखा के सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के दिशानिर्देश पर किया। इस यात्रा में विशेष रूप से देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वालों को खिराज पेश किया गया, इस यात्रा में हज़ारों की तादाद में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर मोहब्बत अमन और भाईचारगी का संदेश दिया।

#india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #india #IndependenceDay #IndiaAt75 #AIUMB #AIUMB_MISSION #AzadiKaAmritMahotsav #azadikaamritmahotsav2022 #Azadi #syedmohammadashraf

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0