HomeNewsHindi News Articles

उलमा व मशाईख बोर्ड ने बेहतर कार्य के लिये पुलिस टीम को सम्मानित किया

9 April, Moradabad. कोरोना वाइरस के इस कहर में डाक्टर, पुलिस और सफाई कर्मी एक योद्धा की तरह डट कर कार्य कर रहें हैं। इसी को देखते हुए मुरादाबाद जिले

9 April, Moradabad.

कोरोना वाइरस के इस कहर में डाक्टर, पुलिस और सफाई कर्मी एक योद्धा की तरह डट कर कार्य कर रहें हैं। इसी को देखते हुए मुरादाबाद जिले की आल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड के जिम्मेदारों ने बोर्ड के ज़िला कार्यालय अशरफ नगर नसीरपुर के मदरसा अल्जामिअ तुस्सबीर लिल बनात पर थाना ज़िला मुरादाबाद थाना मैनाठेर की पुलिस टीम को थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम को उनकी बेहतर कार्य के लिये उन्हे हार माला पहना कर एवं गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया। और उसके हौसलों की तारीफ की।
बोर्ड के ज़िला सचिव कारी मो आमिर रज़ा अशरफी और मौलाना हसनैन अशरफी,.मौलाना नासिर अशरफी ,कारी मज़हरुल हसन अशरफी ,ने जनता से पूर्ण बंद का मुकम्मल तौर पर पालन करने एवं पुलिस प्रशाशन का सहयोग और उसका हौसला बढ़ाने की अपील की।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0