आज़ादी के अमृत महोत्सव पर उलमा मशाइख बोर्ड लखनऊ शाखा ने तिरंगा वितरण किया।

HomeHindi News Articles

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर उलमा मशाइख बोर्ड लखनऊ शाखा ने तिरंगा वितरण किया।

लखनऊ: 15.08.2022 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चिनहट और आस-पास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। इस अवसर पर हज़रत सय्यद हम्माद अ

लखनऊ: 15.08.2022

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चिनहट और आस-पास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। इस अवसर पर हज़रत सय्यद हम्माद अशरफ ने कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में जश्न मना रहा है। यह झण्डा वितरण समारोह भी इसी सिलसिले की एक कड़ी है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को तिरंगा झण्डा उपलब्ध कराया जा सके।

रमज़ान अली ने कहा कि बोर्ड अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के दिशा-निर्देशन में मुजाहिदीन-ए-आज़ादी को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए निःशुल्क झण्डा वितरण कर रहा है और हर घर में तिरंगा लगाने की अपील कर रहा है ताकि देशवासियों के बीच सद्भावना, देशभक्ति की भावना और राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर के.के. साहनी, रवि सोनकर, उमाशंकर, राम किशोर, दीप कश्यप समेत समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

#IndependenceDay #IndependenceDay2022 #15august #HappyIndependenceDay #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsav #Azadi #IndiaAt75 #IndianFlag #Muslims #IndianMuslims #IslamicTeachings #Sufism #Sufi_Islam #Islam #India #AIUMB #syedmohammadashraf

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0