23 अप्रैल 2025 बुधवार,नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी
23 अप्रैल 2025 बुधवार,नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कल पहलगाम कश्मीर में हुई बर्बर आतंकी घटना पर गहरा गुस्सा जताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की उन्होंने साफ़ कहा कि पूरा देश इस वक्त इस हमले में जान गवाने वाले बेगुनाह लोगों के दुख के शरीक़ है और सरकार से आतंकी घटना के खुलासे और आतंकियों के साथ सख्ती से निपटने की माँग कर रहा है ।
हज़रत ने कहा कि जैसी खबरे आ रही हैं और देश के एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल के लाइव में दिखाया गया कि जहाँ यह घटना हुई वहाँ पर सुरक्षा बल तैनात नहीं थे और आतंकी काफ़ी देर तक ख़ून की होली खेलते रहे ,यदि इस तरह की बात आती है तो यह देश की सुरक्षा के साथ बड़ी चूक है इसकी भी जाँच ज़रूरी है ।
कश्मीर जहाँ इससे पहले कश्मीर की ख़ूबसूरत वादियों में घूमने आने वाले लोगों को कभी ऐसी भयावह स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा जबकि घाटी में आतंक का लंबा इतिहास रहा है लेकिन हाल के कुछ सालों में शांति आई है और कश्मीर देश के साथ विकास की डगर पर चल पड़ा ऐसे में यह हमला साफ़ तौर से अलगाववादियों की कुंठा दर्शाता है ,उन्होंने कहा कि इस हमले जहाँ एक तरफ़ बेगुनाह लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वहीं दूसरी तरफ़ घाटी के लोगों की रोज़ी रोटी पर भी गहरा संकट आयेगा क्योंकि आम कश्मीरी घूमने आने वालों के सेवा सत्कार के माध्यम से अपना जीवनयापन करते है। ऐसे में ऐसी घिनौनी घटना ने उन्हें भी परेशान किया है यह हमला भारत की सम्पभुत्ता पर हमला है ।
हजरत ने कहा कि जिस तरह आतंकी घटना को कुछ फ़िज़ूल लोग धर्म का चोला पहना कर ओएस जार रहे हैं इस पर भी सरकार को सख़्त कार्यवाही करनी चाहिये जैसा कहा जा रहा है कि आतंकी मज़हब पूछ कर मार रहे थे तो बड़ा सवाल यह है कि मरने वाले लोगों में सभी मज़हब के लोग कैसे ?आतंक को मज़हब से जोड़ना ज़हनी दिवालियापन है,इस तरह के फ़र्ज़ी झूठे प्रचार से आतंकवादियों के ही मंसूबे को बल दिया जा रहा है ,क्योंकि आतंकी घटना देश को अस्थिर करने के लिए होती हैं और इस तरह की बाते करने वाले आतंकवादियों के एजेंडे को ही जाने अनजाने में ताक़त दे रहे हैं ।
हज़रत ने इस कायरता पूर्ण हमले में जान गवाने वाले लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश मज़बूती से इन परिवारों के साथ खड़ा है और सरकार से माँग कर रहा है कि आतंक पर कड़ा प्रहार करे तथा सुरक्षा में हुई चूक पर भी जाँच करे ।
#pahalgam #pahalgamkashmir #PahalgamAttack #syedmohammadashraf #AIUMB #Muslims #india #muslim #terror #attack #Kashmir #KashmirNews
COMMENTS