आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना का शुक्रिया –  अशरफ़ किछौछवी

HomeNewsHindi News Articles

आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना का शुक्रिया – अशरफ़ किछौछवी

7 मई 2025. बुधवार ,नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी न

7 मई 2025. बुधवार ,नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुबारकबाद देते हुए देश की सेना को आतंकियों को सबक सिखाने के लिए शुक्रिया कहा ,
उन्होंने कहा कि हमारे बेगुनाह नागरिकों को निशाना बना कर चैन की बंसी बजा रहे आतंकी दरिंदों को उनके किए की सज़ा मिलनी ही चाहिये थी आज आतंक से पीड़ित परिवारों को दिली सुकून हासिल हुआ है कि उनके प्यारों के खून का बदला भारत की बहादुर सेना ने लिया है ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत की सेना द्वारा प्रेस ब्रीफिंग में भाईचारे और एकता का संदेश दिया है और साफ़ तौर से इस बात को स्पष्ट किया है कि आतंकवादियों द्वारा भारत में धार्मिक सौहार्द्य को बिगाड़ने और साप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की गई थी इससे यह बात स्पष्ट होती है कि देश में इस समय जो लोग ऐसी हरकतों में लगे हुए हैं यानी हिंदू मुसलमान कर रहे हैं वह सीधे आतंकियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं ।
हजरत ने कहा कि सेना द्वारा साफ़ कहा गया है कि भारत के नागरिकों की एकता और सेना के पराक्रम से आतंकियों को उनके किए की सज़ा दी गई है अब हम सबको इस बात का समझना होगा कि हमें धर्म के नाम पर बांटने वाले न तो देश की सेना के समर्थक हैं और न ही राष्ट्रप्रेमी क्योंकि उनके कारनामों से भारत कमजोर होता है ।
हजरत ने सभी भारतीयों से आज शाम 7 बजे होने वाली मॉक ड्रिल में पूरा सहयोग करने की अपील की और साथ ही किसी भी तरह की अफ़वाह पर ध्यान न देने की बात कही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सावधानी बरते और किसी के हाथ की कटपुतली जाने अनजाने में बनने से बचें ।

#OperationSindoor #AirStrike #syedmohammadashraf #AIUMB #Muslims #india #Pakistan #army #indianarmy #sofiyaqureshi

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: