2 अप्रेल 2025 नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने पार
2 अप्रेल 2025 नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने पार्लियामेंट में वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 पर चल रही बहस के बीच स्पष्ट शब्दों में इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल मुसलमानों के अधिकारों पर सीधा हमला है और इसके ज़रिए सरकार वक़्फ़ की संपत्तियों को तबाह करने का प्रयास कर रही है हम इस बिल को मंज़ूर नहीं कर सकते ।
उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दलों से अपील करते हुए कहा कि यह निर्णय लेने का समय है आपके हाथ में भारत की तक़दीर है आप इसे और उज्ज्वल कर सकते हैं इस बिल के ख़िलाफ़ वोट करके ।
हज़रत ने साफ़ कहा कि इस बिल के माध्यम से समाज में नफ़रत का प्रसार गांवों की पगडंडियों तक होगा क्योंकि हर गांव में मस्जिद और कब्रिस्तान तो मौजूद है और वह वक़्फ़ बाय यूजर के प्रावधान के माध्यम से वक़्फ़ माना जाता रहा है लेकिन अब इसके समाप्त होने पर किसी भी एक एप्लीकेशन पर जाँच शुरू हो जाएगी और जिस तरह का प्रदेश सरकारों का रवैया है मुसलमानों के प्रति इसे देखते हुए यह समझना ग़लत नहीं है कि जाँच अधिकारी क्या फ़ैसला लेगा और इस तरह हर गाँव तक नफ़रतों की आग पहुँच जाएगी ।
हज़रत ने इस बिल को आग लगाने वाला बताया न कि वक़्फ़ सपत्तियों की स्थिति सुधारने वाला ।हज़रत ने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उससे लोगों में अविश्वास पनप रहा है जो किसी भी समय विकराल रूप ले सकता है ,जब देश को प्रगति के पाथ पर बढ़ना है ऐसे समय में इस तरह का विवाद पैदा कर देश में एक नए हंगामे को खड़ा कर प्रगति के पथ में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है ।
हज़रत ने सरकार को इस बिल के पारित होने के बाद मुँह बाये खड़े ख़तरे के संबंध में अवगत कराते हुए साफ़ शब्दों में कहा कि जब संसद में ज़्यादती बढ़ जाती है तो फ़ैसले सड़कों पर होते हैं ।
COMMENTS