4 सितंबर 2025 गुरुवार ,नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मोहम्मद अशरफ़ क
4 सितंबर 2025 गुरुवार ,नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद मोहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने पूरी दुनिया के लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह हमारी ख़ुशक़िस्मती है कि हम इस बार 1500 साला जश्न ए ईद मीलाद मना रहे हैं, रहमते आलम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की विलादत के 1500 साल हो रहे हैं और पूरा आलम इस ख़ुशी को मना रहा है ।
हज़रत ने कहा कि जैसा हर जगह से अपील की जा रही है कि जुलूस के आदाब का ख्याल रखा जाये और अनुशासित ढंग से जुलूस निकाला जाए जिससे दुनिया जान सके यह उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिन्होंने दुनिया को अमन का पैग़ाम दिया ।
हज़रत ने कहा यह हमारी ग़ैरते ईमानी है कि हम कोई ऐसा काम न करें जिससे बात हमारे आक़ा पर उठे मुसलमान पाक साफ़ होकर दुरूद पढ़ते हुए कसीर तादाद में जुलूस में शामिल हों किसी तरह का हो हल्ला न किया जाये डीजे शैतान का आला है इसे महबूब के जश्न से दूर रखें इससे जहाँ इंसानी सेहत को ख़तरा है वहीं बेज़ुबान जानवरों को शदीद तकलीफ़ होती है और मुसलमान रहमते आलम का जश्न हरगिज़ किसी को तकलीफ़ देकर नहीं मना सकते ।
हज़रत ने कहा नबी की तालीम को आम करने का बेहतरीन ज़रिया हमारा अमल है हम जितना सीरते पाक पर अमल करेंगे उतना हमारे आक़ा ख़ुश होंगे लिहाज़ा मिलाद मनाये लेकिन मुहम्मद के गुलामो की तरह ।
हज़रत ने सैलाब से परेशान लोगों के लिए दुआ करते हुए कहा कि हम सब सैलाबज़दगान की मदद को तैयार हैं मिलाद मनाने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है कि परेशान इंसानियत की भरपूर मदद की जाए पूरी दुनिया में जहाँ जहाँ इंसानियत परेशान है वहाँ वहाँ मदद को हाथ बढ़ा दिया जाए इस मिलाद मुबारक के सदक़े 1500 साला जश्न के सदक़े सब इस बेहतरीन अमल में हिस्सा लें।
हज़रत ने कहा अल अशरफ़ ट्रस्ट के ज़रिए मदद भेजी जा रही है बोर्ड गज़ा में भी परेशान हाल लोगों की मदद कर रहा है लिहाज़ा सैलाब से परेशान लोगो की मदद के लिए 15 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की मदद की जा सकती है आप अपना हिस्सा अपनी हैसियत के मुताबिक़ ज़रूर लें अल अशरफ़ ट्रस्ट के अकाउंट में आप ऑनलाइन इस रकम को भेज कर सीधे तौर पर बाढ़ से परेशान लोगों की मदद कर सकते हैं ।
जो लोग सीधे तौर पर मदद पहुँचा सकते हैं वह ख़ुद से मदद करें या जो तंज़ीमे मदद कर रही हैं उन तक पहुँचने की कोशिश करें । इस्लाम और पैग़म्बर इस्लाम की तालीम पर अमल करे खूब ख़ुशियाँ मनाए और संयमित अनुशासित रहें ।
Account Holder Name: AL ASHRAF TRUST
Account Number: 59209702017786
IFSC code: HDFC0000280
Brach: First India place
#1500vaeidmeeladunnabi #syedmohammadashraf #AIUMB #prophetmuhammad #EidMiladUnNabi #punjab #PunjabFloods #punjabfloods2025 #donations #help #Helping #flood #alashraftrust
COMMENTS