अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुखद घटना हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ -सैय्यद अशरफ़

HomeNewsHindi News Articles

अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुखद घटना हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ -सैय्यद अशरफ़

12 जून 2025 ,गुरुवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछ

12 जून 2025 ,गुरुवार नई दिल्ली

आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।
242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (11 जून, 2025) दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

एयर इंडिया की यह उड़ान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ट्विन जेट थी, जिसमें पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल और सह-पायलट क्लाइव कुंदर के साथ कुल 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे।

अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक , 53 ब्रिटिश नागरिक , 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे ।
हज़रत ने कहा कि यह दिल को झकझोर देने वाली घटना है इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं ।
उन्होंने आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के पदाधिकारियों सहित सभी लोगों से हर मुमकिन सहायता करने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा अगर आपके किसी प्रयास से किसी की जान बचायी जा सकती है तो उसके लिए कोशिश करें ।

#flight #FlightCrash #ahmedabadflightcrash #london #ahmedabad #syedmohammadashraf #AIUMB

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: