29 दिसंबर,नई दिल्ली। आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी एक निर्देश अपनी सभी शाखाओं में जारी कर कहा है कि लोगों की मदद की जाए बि
29 दिसंबर,नई दिल्ली।
आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी एक निर्देश अपनी सभी शाखाओं में जारी कर कहा है कि लोगों की मदद की जाए बिना उनकी जात और धर्म पूछे, इस भयानक सर्दी में यूं लोगों तक गर्म कपड़े कम्बल जैसी ज़रूरी चीज़ें पहुंचाई जाऍ जिनके पास अपना बदन ढकने के लिए गर्म कपड़े नहीं है।
इसी क्रम में बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शाह हसन जामी के द्वारा दिल्ली के श्रम विहार, कालिंदी कुंज इलाके में यह काम शुरू किया गया, यहाँ झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले वह लोग हैं जिनके पास इस भयानक सर्दी से बचाव करने के लिए ओढ़ने का साधन नहीं है।
बोर्ड के कार्यालय प्रभारी हुसैन शेरानी ने सुश्री ऐमन और मौलाना अज़ीम अशरफ के साथ मिलकर कंबल बांटे ।
जिससे काफी लोगों को राहत मिली साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि हम लोगों के लिए आसानियां पैदा करने वाले बने न कि मुसीबत।
COMMENTS