आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की अवाम से अपील !! आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड लोगों से अपील करता है कि देश में भारत का निर्वाचन आयोग 1 सितम्बर 2019 से
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की अवाम से अपील !!
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड लोगों से अपील करता है कि देश में भारत का निर्वाचन आयोग 1 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2018 तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहा है जिसमे जिन लोगों के नाम गलत लिख गए हैं कई जगह पिता का नाम गलत लिख गया है इस तरह कि त्रुटियों को सही किया जा रहा है साथ ही नए वोटर भी जोड़े जा रहे हैं .
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड सभी से अपील करता है कि जो भी लोग 18 साल के हैं या उससे ज़्यादा है या फिर 2020 तक 18 वर्ष के हो जायेंगे और उनके नाम अगर मतदाता सूची में नहीं हैं तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाँ लें.सिर्फ यही नहीं बोर्ड ये भी अपील करता है ख़ास तौर पर मुसलमानों से क्योंकि कागज़ी कार्यवाहियों में कौम पिछड़ी हुई है लिहाज़ा वह अपने सभी वैध दस्तावेज़ बनवा लें जैसे आधार कार्ड , अगर ज़रूरी हो तो ,पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ताकि आपको किसी भी प्रकार से कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े .बोर्ड अपने सभी ज़िम्मेदारों से अपील करता है कि वह जगह जगह कैंप लगा कर जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हैं या गलत हैं उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने में मदद करें अपने बूथ की लिस्ट में देखें किन लोगों के नाम नहीं हैं उनके फार्म भरवाएं अगर बी एल ओ या अन्य कोई अधिकारी आपकी सही बात नहीं सुनता तो आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के लेटरपैड पर उच्च अधिकारीयों को उसकी जानकारी दें और बोर्ड के केन्द्रीय कार्यालय को भी इसकी सूचना दें.क्योंकि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे अहम् अधिकार है आप बिना मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाये अपने इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते .लोगों में इसके लिए जागरूकता लायें .लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिये या हैण्ड बिल ,या पर्चे छपवाकर बांटे साथ ही जुमा की नमाज़ में भी इसका एलान किया जाये.
COMMENTS