हाथरस में हुई घटना दुखद इस दुख की घड़ी में हम सब साथ – सैय्यद मोहम्मद अशरफ़

HomeNewsHindi News Articles

हाथरस में हुई घटना दुखद इस दुख की घड़ी में हम सब साथ – सैय्यद मोहम्मद अशरफ़

2 जुलाई 2024 मंगलवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद अशरफ़ किछौछवी ने उत

2 जुलाई 2024 मंगलवार नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के चेयरमैन हज़रत सैयद अशरफ़ किछौछवी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं और दुआ करते हैं कि जो लोग घायल हैं उन्हें जल्द शिफ़ा मिले और जिनके घर के लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं इन्हें इस दुख को सहने की ताक़त मिले ।
उन्होंने कहा कहीं न कहीं यह प्रशासन की नाकामी का मामला है जिसने इतने बड़े आयोजन को होने दिया और सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामात नहीं किए मौक़े पर एम्बुलेंस तक मौजूद नहीं रही जिससे घायलों को ट्रेक्टर ट्रॉली में भर भर के ले जाया गया सरकार को इस हादसे की न्यायिक जाँच करवा कर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए साथ ही उन्होंने आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से घटना स्थल और अस्पताल पहुँचकर लोगों की मदद करने की बात कही ।
हज़रत ने कहा कि परेशान लोगों की हर मुमकिन मदद की जानी चाहिए यही परेशान मानवता की सेवा धर्म है ।
हज़रत ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर पूछे गये सवाल पर साफ़ शब्दों में कहा कि यह उनका विषय नहीं है न ही इस्लाम का इससे कोई संबंध है अभी ज़रूरत लोगों को जोड़ने की है उन्हें बाटने की हर बात देश के साथ बेईमानी है ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0