सिर्फ ग़ौस का दामन नहीं छोड़ेंगे नारे से ग़ौसे आज़म का मिशन पूरा नहीं होगा : सय्यद मोहम्मद अशरफ

HomeNewsUrdu News Articles

सिर्फ ग़ौस का दामन नहीं छोड़ेंगे नारे से ग़ौसे आज़म का मिशन पूरा नहीं होगा : सय्यद मोहम्मद अशरफ

भागसर श्रीगंगानगर में “जश्ने ग़ौसुल वरा काॅन्फ्रेंस” से उलमा मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ख़िताब 26 नवंबर, 2022 (भागसर, श्रीगंगानगर ) अश

भागसर श्रीगंगानगर में “जश्ने ग़ौसुल वरा काॅन्फ्रेंस” से उलमा मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ख़िताब

26 नवंबर, 2022 (भागसर, श्रीगंगानगर )

अशरफी युवा कमेटी, भागसर श्रीगंगानगर, राजस्थान ने “जश्ने ग़ौसुल वरा काॅन्फ्रेंस” का आयोजन किया जिसमें आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि आज हम सिर्फ नारों तक महदूद रह गए हैं, हमने ग़ौस का दामन नहीं छोड़ेंगे जैसे नारे ख़ूब लगाए हैं लेकिन याद रखें सिर्फ नारा लगाने से सरकार ग़ौसे आज़म का मिशन पूरा नहीं होगा। सरकार ग़ौसे आज़म हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी रज़ि अल्लाहु अन्हो का मिशन रब से मोहब्बत, खिदमत-ए- ख़ल्क़ और तालीम है, अपना मुहासाबा करें क्या आप इस मिशन पर अमल कर रहे हैं अगर नहीं तो सिर्फ नारा लगाने से ग़ौस का दामन हाथ नहीं आएगा, यह नारा लगाने के हक़दार आप तभी होंगे जब ख़ुद भूखे रह कर अपने बच्चों को पढ़ाएंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करेंगे यही ग़ौसे आज़म का मिशन है।

इस मौक़े पर अशरफी युवा कमेटी ने हज़रत का शानदार इस्तक़बाल किया, बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष क़ारी अबुल फतह, बोर्ड पंजाब अध्यक्ष मौलाना रमज़ान, बोर्ड यूथ राजस्थान अध्यक्ष बरकत शाह बोदला, बोर्ड हनुमानगढ़ अध्यक्ष मौलाना राशिद अनवर शम्शी, बोर्ड सूरतगढ़ अध्यक्ष मौलाना आफ़ताब आलम, बोर्ड मलोट अध्यक्ष हाफ़िज़ ग़ुलाम मुस्तफा, बोर्ड यूथ हनुमानगढ़ अध्यक्ष सरपंच इमरान ख़ान, शाइरे इस्लाम हाफ़िज़ सलीम अशरफी लुधियाना, हाफिज फरीद आलम, मौलाना खादिम हुसैन, मौलाना फैज़, हाफिज आज़म अली, कारी नाइब अली, कारी रेहमत अली, कारी रेहान रज़ा, मौलाना अनवर, ग़ुलाम रसूल, क़ारी नूर मोहम्मद और बड़ी संख्या में भागसर व आसपास की अवाम ने शिरकत की और सलात व सलाम व हज़रत अशरफ़े मिल्ल्त की मुल्क में अमन, ख़ुशहाली व सलामती की दुआ के साथ कांफ्रेंस संपन्न हुआ ।

#aiumb_mission #Aiumb #syedmohammadashraf #AIUMB_MISSION #ProphetMuhammad4All #sufism #guddiya #hanumangardh #rajasthan #indian #india #Muslims #muslim #IndianMuslims #aiumb_rajasthan #ghauseazam #GhausePak #shaikhabdulqadirjilani

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0