बिहार,बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में हुए फसाद पर अफसोस का इज़हार 2 अप्रैल 2023 इतवार नई दिल्ली, ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्य
बिहार,बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में हुए फसाद पर अफसोस का इज़हार
2 अप्रैल 2023 इतवार नई दिल्ली,
ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने बिहार बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में रामनवमी के त्योहार पर हुए फसाद पर अफसोस करते हुए कहा कि देश के बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर दंगाई बनाने की जो साजिश चल रही है यह फसाद उसका नतीजा हैं।उन्होंने इन फसाद में मुसलमानों से सब्र और हिक्मत से काम लेने की अपील की।
हज़रत ने साफ शब्दों में कहा कि देश में सियासत ने जो घिनौना रूप दिखाया है यह सब उसी का असर है ,लोगों में नफरत की आग भरी जा रही है ताकि उन्हें उनके बुनियादी सवालों से भटकाया जा सके ,युवा रोजगार न मांगे और दंगाई तथा लुटेरे बन जाएं ,किसी मां बाप का ख्वाब में होता कि उनका का हत्यारा बने लेकिन जिस तरह की साजिश की जा रही है उससे साफ तौर पर लोगों को नफरत का नशा चढ़ा दिया गया है और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
बिहार के नालंदा में मदरसा अज़ीज़िया को जला दिए जाने पर शदीद अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने भारत का बड़ा नुकसान कर दिया है इस मदरसे में लगभग 4500 ऐसी पांडुलिपी मुआजूद थी जिससे दुनिया कई रहस्य सुलझा सकती थी ,लेकिन नफरत में अंधे लोग इसकी कीमत नहीं समझ सकते और अपनी नफरत में उन्होंने मुल्क का बड़ा नुकसान कर दिया है, इस पूरे मामले में राज्य सरकार भी पूरी तरह जिम्मेदार है आखिर उसने इतनी लापरवाही क्यों की जबकि सब जानते हैं कि 2024 की बिसात बिछ चुकी है और उसे जीतने के लिए घिनौने से घिनौना तरीका इस्तेमाल किया जायेगा ।
ऐसे मामलों में इस मुबारक महीने में मुसलमानों को सब्र और हिक्मत से काम लेना चाहिए क्योंकि सब्र के जरिए रब से मदद तलब की जाती है और हिक्मत से बला को टाला जा सकता है ,सियासत बंटवारा चाहती है और इंसानियत सिर्फ मुहब्बत अब आपको खुद फैसला करना है कि आपको सियासत का शिकार होना है या मुहब्बत से मुल्क की प्रगति में हकदार बनना है।
COMMENTS