19 जून शुक्रवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने
19 जून शुक्रवार नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाईख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों ढाबे और ठेले वाले सभी लोगों को मालिक का नाम तथा कारीगर का नाम लिखने का फ़रमान जारी होने पर कहा है कि यह एक गंभीर विषय है जिससे समाज में ग़लत संदेश जाएगा और दूरियाँ बढ़ेंगी इसलिए सभी मुहब्बत वाले लोगों को एक साथ आकर ऐसे असंवैधानिक आदेश की निंदा करनी चाहिए , उन्होंने कहा कि हिंदू मत के अनुसार शिव जी ने संसार को बचाने के लिए सारा विष पी लिया जिस कारण उनका एक नाम नीलकंठ भी पड़ा ऐसे में समाज में नफ़रत का ज़हर घोलने वाले किसके भक्त हैं ?
हज़रत ने सभी शिव भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि यह सही समय है भक्ति दिखाने का सभी शिव में आस्था रखने वाले मिल कर समाज में फैलाये जा रहे इस ज़हर को पी लें और ऐसे बकवास निर्देश का अपनी मुहब्बत से जवाब दें !
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान कभी किसी को धोखा दे कर अपना व्यापार नहीं कर सकता अपनी पहचान के साथ हमेशा से पूरे मुल्क में मुसलमान कारोबार करते आ रहे हैं और अगर कुछ लोग इसके ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं तो वह अपने मज़हब को भी धोखा देने का काम कर रहे हैं मुसलमान का पक्का यक़ीन है कि रज़्ज़ाक सिर्फ़ अल्लाह है और इंसान से कोई उसका रिज़्क नहीं छीन सकता , उन्होंने कहा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम फ़रमाते हैं कि इंसान को उसका रिज़्क ऐसे ढूँढता है जैसे उसकी मौत , तो फिर इस यक़ीन के साथ जीने वालों को किसी धोखे में जीने की कोई ज़रूरत नहीं है ।
हज़रत ने कहा अगर दूरियाँ ऐसे ही बढ़ती रहीं तो वह दिन दूर नहीं है जब अभी धर्म के नाम पर व्यापार का बहिष्कार हो रहा है आगे यह लड़ाई जातियों तक पहुँच जायेगी और उसके बाद देश की अखंडता संभव नहीं होगी , इसलिए सभी देश भक्तों और मुहब्बत के अलंबरदारों को आगे आकर इस नफ़रत की बयार को रोकना चाहिए ।
COMMENTS