मुआशिरे की इस्लाह एक दूसरे की मदद करने से होगी : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

HomeUncategorized

मुआशिरे की इस्लाह एक दूसरे की मदद करने से होगी : सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी

उदयपुर में “जश्ने ग़ौसे आज़म व इस्लाहे मुआशिरा कांफ्रेंस ” से AIUMB अध्यक्ष का ख़िताब 30 नवंबर, उदयपुर क़लन्दरी नौजवान कमेटी, छिपा मोहल्ला आयड़,

उदयपुर में “जश्ने ग़ौसे आज़म व इस्लाहे मुआशिरा कांफ्रेंस ” से AIUMB अध्यक्ष का ख़िताब

30 नवंबर, उदयपुर

क़लन्दरी नौजवान कमेटी, छिपा मोहल्ला आयड़, उदयपुर राजस्थान ने “जश्ने ग़ौसे आज़म व इस्लाहे मुआशिरा कांफ्रेंस” का आयोजन किया जिसमें आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि अगर मुआशिरे की इस्लाह करनी है तो सरकार ग़ौसे आज़म हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी रज़ि अल्लाहु अन्हो के बताए हुए रस्ते पर अमल करना होगा, आज हमारा मुआशिरा बड़ी तेज़ी से पस्ती की तरफ जा रहा है, मुआशिरे में हज़ार तरह की बुराइयां फैली हुई हैं ख़ास कर फ़िज़ूल खर्ची, शादियों को मुश्किल बनाना जबकि इस्लाम ने आसान निकाह का हुक्म फ़रमाया है, उलमा व मशाइख़ से दूरी वग़ैरह। वक़्त रहते मुआशिरे की इस्लाह ना की गई तो बड़ा नुकसान उठाना होगा जिसका ज़िम्मेदार मुआशिरे का हर एक फर्द होगा।

मुफ़्ती अमानुल्लाह अशरफी की सरपरस्ती, हाफ़िज़ नफीस रज़ा की सदारत, मुफ़्ती मुतीउर रहमान की क़यादत, मौलाना मोहम्मद आज़म की निज़ामत, मुफ़्ती बदरे आलम मिस्बाही की इनायत और मौलाना ज़ुलक़रनैन बलयावी की हिमायत में इस कांफ्रेंस शानदार आयोजन हुआ। जनाब शरीफ पाली, जनाब जुनैद बरकाती ने नात ए रसूल पाक पेश की, मौलाना सोबदार आलम, मौलाना रेहमत अली क़ादरी, मौलाना हिदायतुल्लाह, हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान, हाफ़िज़ शहीद रज़ा, रशीद बरकाती और उदयपुर शहर व आस पास के तमाम एहले सुन्नत के ओलमाए किराम रौनक़े स्टेज रहे।

मोहम्मद अमन अशरफी भीलवाड़ा, अमन छिपा, मोईनुद्दीन छिपा, ज़ाकिर छिपा, अजमल छिपा, दानिश छिपा, आबिद छिपा, अयान छिपा, अफ्फान अली, अफ़जल छिपा, हनी काशिफ,तोसीफ छिपा, आतिफ छिपा, मोहम्मद सुफियान और बड़ी संख्या में उदयपुर शहर व आसपास की अवाम ने शिरकत की। सलात व सलाम और हज़रत अशरफ़े मिल्ल्त की मुल्क में अमन, ख़ुशहाली व सलामती की दुआ के साथ कांफ्रेंस संपन्न हुआ ।
#syedmohammadashraf #udaipurtimes #udaipur #rajasthan #udaipurnews #islam #india #muslim #muashira #islahmuashiraconference #conference #conference2022 #AIUMB #aiumbnews #sufism #ghauseazam #GhausePak #hazratshaikhabdulqadirjilani

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0