कांफ्रेंस में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी का ख़िताब 15 अक्तूबर, मानकसर, हनुमानगढ़ मानकसर, हनुमानगढ़, शखा ने "अज़मत-ए-मुस
कांफ्रेंस में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी का ख़िताब
15 अक्तूबर, मानकसर, हनुमानगढ़
मानकसर, हनुमानगढ़, शखा ने “अज़मत-ए-मुस्तफा काॅन्फ्रेंस” का आयोजन किया जिसमें आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव वर्ल्ड सूफी फोरम व ग़ौसुल आलम मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि यह माहे रबिउन्नूर का महीना है जिसमें दोनों जहाँ के आक़ा ताजदारे मदीना हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल्म की विलादत का महीना है, हम अल्लाह करीम का शुक्र अदा करते हैं जिसने हमें अपने प्यारे मेहबूब की उम्मत में पैदा फ़रमाया।
हज़रत ने अपने ख़िताब में फ़रमाया कि अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ ऐसे समय में इस दुनिया में तशरीफ़ लाए जब अज्ञानता का अंधेरा हर जगह था, मानवता के कारवां में हर जगह निराशा थी। जानवरों और मनुष्यों के बीच का अंतर केवल उनकी उपस्थिति से ही संभव था, ज़िंदा बच्चियों को दरगोर कर दिया जाता था, औरतों को उनके हुक़ूक़ से महरूम किया जाता था उस समय अल्लाह के रसूल ﷺ ने ज्ञान का दीपक जलाया और पूरी दुनियों को अपने इल्म की रोशनी से रोशन किया, औरतों को उन्हें उनके हुक़ूक़ दिए, समाज में इंसाफ क़ायम किया।
बोर्ड मानकसर के अध्यक्ष मौलाना क़ुतबुद्दीन ने कांफ्रेंस की सरपरस्ती की और बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष क़ारी अबुल फतह, बोर्ड पंजाब अध्यक्ष मौलाना रमज़ान, बोर्ड हनुमानगढ़ अध्यक्ष मौलाना राशिद अनवर शम्शी, मौलाना सय्यद राशिद अशरफ, हाफ़िज़ यामीन,, मौलाना फैज़, मौलाना शाहसवार, मौलाना दीन मोहम्मद और मौलाना व मास्टर नवाज़ के अलावा बड़ी तादाद में उलमा-ए-किराम, दारुल उलूम इस्लामिया हनफ़िया हनुमानगढ़ टाउन मदरसे के बच्चे और हज़ारों की तादाद में अवाम ने शिरकत की।
COMMENTS