प्रदेश में नफरत फैलाने वालों को सख्त सज़ा दी जाये : बरकत शाह बोदला

HomeNewsHindi News Articles

प्रदेश में नफरत फैलाने वालों को सख्त सज़ा दी जाये : बरकत शाह बोदला

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। हनुमानगढ़, 10 मई, 2023 राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में डब्ली रठाण में धार्मिक स्

आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

हनुमानगढ़, 10 मई, 2023

राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में डब्ली रठाण में धार्मिक स्थान के गेट पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कालक लगा कर और किसी अन्य समुदाय के झंडे और बैनर लगा कर समाज में आपसी भाईचारे में फूट डालने की कोशिश की जिसके ख़िलाफ़ आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड राजस्थान यूथ विंग के अध्यक्ष बरकत शाह बोदला के नेतृत्व में हनुमानगढ़ टाउन में क्लैक्टर को ज्ञापन दे कर अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की माँगा की गयी।

इस घटना पर बरकत शाह बोदला ने कहा कि किसी भी समुदाय का कोई भी अपराधी अपराध करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन कोई हमारी आस्था या धार्मिक स्थानों को निशाना बनाये वह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस तरह के असामाजिक तत्व समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो सबके लिए नुक़सान है जबकि हमारा संदेश मोहब्बत बांटना है जहाँ तक पहुंचे ।

https://public.app/video/sp_0dxrz3fsc0qdj

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0