HomeUncategorized

दुरूद से गूंजी रूऐ ज़मीन, हुई अमन की दुआ

15जुलाई दिन शनिवार तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दुगान के आह्वाहन पर पूरी दुनिया में बाद नमाज़े इशा तेज़ आवाज़ में मोह्सिने इंसानियत सल्लल्लाहू अलैहि

15जुलाई दिन शनिवार तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दुगान के आह्वाहन पर पूरी दुनिया में बाद नमाज़े इशा तेज़ आवाज़ में मोह्सिने इंसानियत सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम पर दुरूद की महफिलें सजी, भारत में भी आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड ने इसका एलान किया था, इसके बाद पूरे भारत में लगभग सभी बड़े मुस्लिम संगठनों ने भी इसका समर्थन किया और पूरे देश में एक साथ महफिले दुरूद और दुआ ए अमन की गई, आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यालय के साथ ही दरगाह महबूबे इलाही हज़रत निजामुद्दीन औलिया रह्मतुल्लाही अलैहि के परिसर में महफिले दुरूद का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव सय्यद हसन जामी, ख्वाजा सय्यद फरीद निजामी सहित बोर्ड के तमाम मुसलमानों ने शिरकत की, वहीँ बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सय्यद अम्मार अहमद अहमदी (नय्यर मियां) की सरपरस्ती में खानक़ाहे साबरिया में महफिले दुरूद का आयोजन हुआ और देश और दुनिया में अमन की दुआ की गयी! आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड (यूथ)के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद आलमगीर अशरफ के नेतृत्व में गुजरात मोडसा में महफिले दुरूद का आयोजन हुआ !

मकनपुर शरीफ में सजी महफिले दुरूद!
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के नेशनल काउंसिल सदस्य सय्यदी मियां व उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद शादान शिकोह मदारी की सरपरस्ती में महफिले दुरूद सजी इसमें बोर्ड के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में दरगाह हज़रत मदारुल आलमीन मकनपुर शरीफ में लोगों ने शिरकत की और दुरूद का विर्द किया, उसके बाद दुआए अमन की गयी इस मौके पर खुशबु का ख़ास एहतमाम किया गया!

लखनऊ में भी सजी दुरूद की महफ़िल
लखनऊ :आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के प्रदेश कार्यालय में बोर्ड के प्रदेश सचिव हज़रत सय्यद हम्माद अशरफ किछौछवी की सरपरस्ती में महफिले दुरूद सजी इसमें मौलाना आले रसूल, अहसान अशरफी, रमजान अशरफी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए वही मस्जिदों में भी इसका आयोजन हुआ, मोहम्मदी मस्जिद कैम्पबेल रोड में बड़ी तादाद में लोग आये और दुरूद के बाद दुआ की गयी, अबरार नगर में आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के लखनऊ शाखा के अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक कादरी की सरपरस्ती में महफिले दुरूद सजी!
झारखण्ड,गुजरात,राजस्थान,पंजाब, हरियाणा,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु ,असम,गोवा,बिहार,पश्चिम बंगाल,जम्मू कश्मीर,सहित हर जगह महफिले दुरूद का आयोजन हुआ!

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0